उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां कब्र खोदकर कुछ असामाजिक तत्वों ने तंत्र क्रिया के लिए लाश को बाहर निकाल कर गर्दन को काट ले गए. इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई है. साथ ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है. कब्र खोदकर जिसकी गर्दन काटी गई है, वह एक मस्जिद में नमाज पढ़ाने का काम करते थे और 2 महीने पहले उनकी मौत हो गई थी. घर के पास ही सड़क किनारे कब्रिस्तान में उनको दफनाया गया था.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. इस कृत्य को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें: कब्र तक साथ निभाने का वादा, सालों से रिश्ते में एक्ट्रेस, दूसरे धर्म में करेगी शादी?
नमाज पढ़ने के लिए जा रहे लोगों ने देखा तो पुलिस को बुलाया
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह लगभग 5 बजे गांव के लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि कारी साहब की कब्र खुदी हुई है. जब लोग कब्र के नजदीक पहुंचे तो देखा कि उनके लाश का आधा हिस्सा कब्र के अंदर था, जबकि लाश का धड़ पूरी तरह से गायब था. साथ ही कब्र के पास में अगरबत्ती रुमाल सहित कुछ तंत्र क्रिया का सामान भी पड़ा हुआ था.
इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हलदौर एसपी सिटी संजीव बाजपेई मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत भी की. घटना के खुलासे के लिए उन्होंने पुलिस टीमों का गठन कर दिया है.
यह भी पढ़ें: 'जनाजे में नहीं होंगे शामिल, ना ही कब्रिस्तान में मिलेगी जगह', असम गैंगरेप के आरोपी की मौत पर गांववालों का फैसला
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसके अलावा परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि 25 जुलाई को कारी सैफूर रहमान की मौत हो गई थी. उनकी लाश को कब्रिस्तान में दफना दिया गया था. कब्र खोदकर किसी ने लाश से छेड़छाड़ की है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही ऐसा करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.