उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी पर गलत नजर डालने से नाराज एक शख्स ने अपने दोस्त की हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया. तीन महीने बाद जब कुएं से शव बरामद हुआ तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के मदनपुर गांव का है. यहां रहने वाले मुकेश बिंद 30 दिसंबर 2024 को अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो 20 जनवरी 2025 को गोपीगंज थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया.
तीन महीने बाद कुएं से मिला शव
परिजनों को गांव के ही नेबू लाल पर शक था. पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाने भी बुलाया लेकिन सबूत न मिलने पर छोड़ दिया गया. दो दिन पहले गांव के ही एक कुएं से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जब कुएं की सफाई कराई गई तो अंदर से मुकेश बिंद का शव मिला.
इसके बाद पुलिस ने नेबू लाल को फिर से हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में नेबू लाल ने जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि घटना वाले दिन दोनों शराब के नशे में थे और मुकेश ने उसकी पत्नी को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इसी बात से गुस्से में आकर उसने ईंट से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट भी बरामद कर ली है.