सुप्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज आज परिचय के मोहताज नहीं हैं. वृंदावन के इस संत की देश-दुनिया में ख्याति है. सोशल मीडिया ने संत को बच्चे, बड़े और बूढ़ों के बीच काफी लोकप्रिय कर दिया है. हालांकि, यही नई मीडिया और नई टेक्नोलॉजी संत और उनके भक्तों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है.
नई परेशानी से जूझ रहे संत प्रेमानंद जी ने अपने आश्रम प्रबंधन की ओर से एक संदेश जारी करवाया है. जिसे पढ़कर भक्त भी सोच-विचार में पड़ गए हैं.
नई मीडिया संत प्रेमानंद जी महाराज और उनके भक्तों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. परेशानी से जूझ रहे संत ने अपने आश्रम प्रबंधन की ओर से एक संदेश जारी करवाया है.
मथुरा के वृंदावन स्थित श्री हित राधा केली कुंज परिकर आश्रम ने सूचना दी है कि संत प्रेमानंद महाराज आर्टिफिशल इंटेलिजेंस यानी AI का शिकार हो गए हैं. उनकी आवाज की नकल करके कुछ अराजक तत्व अपने प्रचार-प्रसार का वीडियो बना रहे हैं.
भजनमार्ग ऑफिशयल इंस्टाग्राम आईडी के जरिए आश्रम की ओर से लिखा गया, ''आप सभी को सूचित किया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से Social Media Platforms पर Artificial Intelligence (AI) का दुरुपयोग कर पूज्य महाराज जी की आवाज की नकल कर कुछ अराजक तत्व अपने उत्पाद (Product) का प्रचार-प्रसार Videos/Advertisements के माध्यम से कर रहे हैं जिससे लोग भ्रमित होकर उनके सामान को खरीदें.
आश्रम की ओर से पोस्ट में आगे लिखा गया, कृपया आप सभी सतर्क और सावधान रहें व ऐसी किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी में न फंसें.