scorecardresearch
 

Vrindavan Bankey Bihari Temple VIP darshan: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में फर्जी बाउंसर बनकर VIP दर्शन के नाम पर करते थे वसूली, 2 गिरफ्तार

Vrindavan Bankey Bihari Temple VIP darshan: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से अवैध वसूली करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी सोशल मीडिया पर "माधव बाउंसर ग्रुप" के नाम से खुद को बाउंसर बताते थे और जबरन दर्शन करवाते थे. वे अपनी गतिविधियों के वीडियो भी पोस्ट करते थे. पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. मंदिर प्रशासन ने इनसे किसी भी संबंध से इनकार किया है.

Advertisement
X
वृंदावन में स्थिति बांके बिहारी मंदिर- फाइल फोटो
वृंदावन में स्थिति बांके बिहारी मंदिर- फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में VIP दर्शन का झांसा देकर भक्तों से अवैध वसूली करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी खुद को बाउंसर बताकर मंदिर परिसर में सक्रिय थे और लोगों से पैसे लेकर उन्हें जबरन दर्शन करवाते थे.

Advertisement

भक्तों को वीआईपी सेवा देने का दावा करते थे
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के नाम रोहित और लकी उर्फ छोटू हैं. दोनों मथुरा के ही रहने वाले हैं और सोशल मीडिया पर 'माधव बाउंसर ग्रुप' के नाम से अपनी पहचान बना रखी थी. ये लोग खुद को निजी सुरक्षा गार्ड बताकर भीड़ में भक्तों को वीआईपी सेवा देने का दावा करते थे.

कैसे करते थे ठगी ?
इन आरोपियों का तरीका बेहद शातिराना था. ये मंदिर परिसर में ऐसे घूमते जैसे कि वे मंदिर प्रशासन से जुड़े सुरक्षा कर्मचारी हों. जो भी श्रद्धालु VIP दर्शन करना चाहता था, उससे ये पैसे वसूलते और फिर जबरन उसे अंदर ले जाकर दर्शन करवाते थे.

वीडियो सोशल मीडिया पर करते थे पोस्ट
इतना ही नहीं, ये अपनी इन गतिविधियों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे ताकि और लोग इनके झांसे में आकर संपर्क करें. पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो जांच शुरू की गई.

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई
सदर क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. मंदिर प्रशासन ने साफ किया है कि उनका इन बाउंसरों से कोई लेना-देना नहीं है.

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गैंग में और कौन-कौन शामिल है और कितने लोगों से अब तक पैसे वसूले जा चुके हैं. बांके बिहारी मंदिर एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जहां हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में फर्जी लोग भक्तों को ठग न सकें, इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी है.

बता दें कि बांके बिहारी जी मंदिर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा जिले के वृंदावन नगर में स्थित है और यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है. यह हिंदुओं के सबसे प्रसिद्ध और पूजनीय तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है, और यहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement