scorecardresearch
 

भौकाल बनाने के चक्कर में पिस्टल से की फायरिंग, डेढ़ साल बाद सामने आया Video तो पुलिस ने किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के बांदा में डेढ़ साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना युवक को भारी पड़ गया. युवक ने एक शादी समारोह में पिस्टल से फायरिंग की थी. इसका वीडियो सामने आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अब पिस्टल के लाइसेंस को कैंसल करने के लिए भी पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक.

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवक भौकाल बनाने के चक्कर में जेल पहुंच गया. दरअसल, युवक ने एक शादी समारोह में फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. इसका वीडियो वायरल हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अब पिस्टल के लाइसेंस को कैंसल करने की भी कार्रवाई की जा रही है. एसपी अभिनंदन ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बावजूद हर्ष फायरिंग की गई है. युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो डेढ़ साल पुराना बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि शहर कोतवाली के डिंगवाही गांव में तिलक कार्यक्रम में युवक ने लाइसेंसी पिस्टल से महज 7 सेकंड में एक के बाद एक 5 फायर किए थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि गोली चलाते नजर आ रहे युवक के आस-पास कई लोग मौजूद हैं. हर्ष फायर का ये वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने एक्शन ले लिया. 

यहां देखें वीडियो...

लाइसेंसी पिस्टल से की गई थी फायरिंग

पुलिस को वायरल वीडियो मिला था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेकर फायरिंग करने वाले युवक की खोजबीन शुरू की. पुलिस ने युवक को डिंगवाही से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, जिस पिस्टल से फायरिंग की गई थी, वह लाइसेंसी है. अब लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में डीएम को पत्र लिखा जा रहा है. यह वीडियो डेढ़ साल पुराना है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement