
यूपी के बांदा में दबंगों ने पेड़ काटने से मना करने और बयान देने पर वन विभाग के दारोगा और उनकी टीम पर हमला कर दिया. दरअसल, वन विभाग की टीम को हरे पेड़ काटने की सूचना मिली थी. जिस पर वन दारोगा अपनी टीम के साथ पेड़ों की कटाई रोकने पहुंचे थे. जहां दबंगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया. जमकर गालियां और धमकियां दीं.
किसी तरह स्थानीय पुलिस की मदद से वन विभाग की टीम जान बचाकर निकली. वन विभाग के वन दारोगा ने थाना में शिकायत कर आरोपी दबंगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल, पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. मामला तिंदवारी थाना वन क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, वन दारोगा रामप्रताप अपनी फोर्स के साथ जंगल संरक्षण के लिए गश्त कर रहे थे. उसी दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग नीम का पेड़ काट रहे हैं. जहां मौके पर पहुंचने पर देखा तो कई डालियां कटी पड़ी थी. जिस पर वन विभाग की टीम ने बयान देने को कहा तो आरोपी ने अपने साथियों संग हमला कर दिया. गालियां देते हुए देख लेने की धमकी दी.

वन रक्षक रामराज यादव ने बताया कि आरोपी मुन्ना सिंह ने अपने साथियों संग मिलकर हमला किया है. बयान देने के लिए कहा जा रहा था तो भिड़ गया. थाना ले जाते समय देख लेने की धमकी भी दी. हमने पुलिस से लिखित शिकायत की है.
मामले में तिंदवारी थाना के थाना अध्यक्ष कौशल सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम पेड़ों की कटाई रोकने पहुचीं थी. जहां उन पर हमला करने की तहरीर वन विभाग के कर्मचारी ने दी है. तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.