scorecardresearch
 

बहराइच में तेंदुआ और बाघ ने कई लोगों पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशत

बहराइच में जंगल के जानवरों ने कहर मचाया. चनैनी गांव में तेंदुए ने दो लोगों को घायल किया, जबकि रुपैदेह के पास पचपाकरी गांव में बाघ ने तीन लोगों पर हमला किया. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. वहीं, वन विभाग, पुलिस और सशस्त्र सीमा बल मिलकर जानवरों को जंगल में लौटाने और आगे के हमलों को रोकने के लिए सक्रिय हैं.

Advertisement
X
तेंदुए और बाघ ने किए हमले.(Photo: Representational)
तेंदुए और बाघ ने किए हमले.(Photo: Representational)

बहराइच जिले के नजदीकी गांवों में जंगल के जानवरों के हमले से हड़कंप मच गया है. वन विभाग के अनुसार, चनैनी गांव में एक तेंदुए ने दो लोगों को घायल कर दिया. घायल नागेश कश्यप (30) और धीराज यादव (50) को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति स्थिर बताई है.

वन अधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि तेंदुआ गांव में नजर आया और ग्रामीणों ने भागने की कोशिश की, तभी हमला हुआ. वन विभाग, पुलिस और सशस्त्र सीमा बल की टीमें मौके पर पहुंचकर इलाके की चेकिंग कर रही हैं ताकि जानवरों को सुरक्षित जंगल में वापस भेजा जा सके. ग्रामीणों को बच्चों सहित घर के अंदर रहने और किसी भी भीड़ में न जाने की चेतावनी दी गई है.

यह भी पढ़ें: भेड़िया, तेंदुए के बाद बहराइच में टाइगर की दहशत, 3 पर किया हमला, एक ही हालत गंभीर

पिछले दिन बाघ का हमला

यह घटना पिछले दिन हुई बाघ हमले के ठीक 24 घंटे बाद हुई. रुपैदेह के पास पचपाकरी गांव में बाघ ने तीन लोगों को घायल किया, जिनमें 10 वर्षीय लड़की संजना भी शामिल थी. लड़की खेतों की ओर जा रही थी कि तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया. आसपास के ग्रामीणों की आवाज सुनकर बाघ वहां से भाग गया.

Advertisement

अन्य घायल और बचाव प्रयास

हमले के दौरान 60 वर्षीय राधेमोहन और 20 वर्षीय अंकित वर्मा भी बाघ के हमले का शिकार हुए. सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं. वन विभाग ड्रोन, सीसीटीवी कैमरा और पगमार्क ट्रैकिंग के जरिए जानवरों को खोजने और जंगल में लौटाने का प्रयास कर रहा है.

वन विभाग की सलाह

वन विभाग ने ग्रामीणों से कहा है कि वे जंगल के जानवरों के पास न जाएं और तस्वीरें लेने की कोशिश न करें. ऐसे प्रयास अक्सर जानवरों को उत्तेजित कर सकते हैं. किसी भी संदिग्ध जानवर को देखकर तुरंत वन विभाग को सूचित करें और खुद कोई कार्रवाई करने की कोशिश न करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement