scorecardresearch
 

बागपत: रात में ब्रेजा कार से आए चोर, 5 बकरे लेकर हो गए फरार, घटना CCTV में कैद

Baghpat News: चोरों ने फिल्मी अंदाज में ब्रेजा कार से धावा बोला और लाखों रुपये के बकरे चुराकर फरार हो गए. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

Advertisement
X
बागपत में बकरा चोरी का वीडियो वायरल
बागपत में बकरा चोरी का वीडियो वायरल

यूपी के बागपत में बकरीद से ठीक पहले चोरी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल, चोरों ने फिल्मी अंदाज में ब्रेजा कार से धावा बोला और लाखों रुपये के बकरे चुराकर फरार हो गए. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

वीडियो में चोरों की बेखौफ हरकत और चोरी का तरीका देखकर लोग दंग हैं. वहीं, बागपत पुलिस जांच-पड़ताल कर कार्रवाई का भरोसा दे रही है. जबकि, कुछ लोग सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. चोरी गए बकरों की कीमत लगभग दो लाख रुपये के करीब बताई जा रही है. 

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कैसे रात के सन्नाटे में ब्रेजा कार आकर एक घर के बाहर आकर रुकती है. उसमें से उतरे चोर पहले ताला तोड़ते हैं, फिर बकरों को खींचकर गाड़ी में डालते हैं. ये सब इतनी सफाई से किया गया कि किसी को भनक तक नहीं लगी. बकरों को गाड़ी में भरने के बाद चोर मौके से नौ दो ग्यारह हो जाते हैं. 

फिलहाल, बकरा चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद बागपत पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जानकारी दी कि थाना कोतवाली बागपत में मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है और इलाके में गश्त बढ़ा दी है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा और उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement