अयोध्या रेप केस के मुख्य आरोपी सपा नेता मोइद खान की बेकरी पर बुलडोजर एक्शन के बाद शनिवार को अयोध्या डीएम और एसएसपी पीड़िता के घर पहुंचे. पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अधिकारियों ने सुरक्षा और हर संभव मदद का भरोसा जताया है.
अयोध्या डीएम चंद्र विजय सिंह और एसएसपी राजकरण नैयर शनिवार को रेप पीड़िता के घर पहुंचे. दोनों अफसरों ने पीड़िता की मां, बहन और भाई से मुलाकात की. अयोध्या डीएम और एसएसपी के साथ भाजपा विधायक अमित सिंह चौहान ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकत की.
पीड़ित परिवार को दी गई 5 लाख की आर्थिक सहायता
पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है. साथ ही परिवार को सुरक्षा और हर संभव मदद का भरोसा जताया गया है. इससे पहले अयोध्या स्थित मोइद खान की बेकरी पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. राजस्व विभाग ने शुक्रवार को ही आरोपी की संपत्ति की पैमाइश की थी. मोइद खान पर तालाब और कब्रिस्तान के साथ कई सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने का भी आरोप है.
मुख्यमंत्री ने दिया कड़ी कार्रवाई का भरोसा
पीड़िता की मां ने शुक्रवार (2 अगस्त) को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम ने सपा नेता मोइद खान समेत अन्य आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया था. इसके बाद अब थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी पर भी एक्शन हुआ है और आरोपी की संपत्ति की जांच शुरू कर दी गई है.
वहीं रेप मामले में सुलह न करने पर उसे जान से मारने की भी धमकी दी गई है. पीड़िता को यह धमकी अस्पताल में दी गई है. परिजनों को सुलह न करने पर धमकी देने के मामले में समाजवादी पार्टी नेता और नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा और एक अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा दर्ज हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
अयोध्या में एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से दुष्कर्म की घटना सामने आई. बताया जा रहा है कि इस मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मोइद खान भी शामिल हैं. उन्हें कई बार अयोध्या के सांसद के साथ देखा गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, आरोप लग रहा है कि यह मामला गैंगरेप का है, जिसका वीडियो भी सपा नेता ने बनाया था.
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मोइद खान ने पहले लड़की का रेप किया और फिर घटना को रिकॉर्ड कर लिया. इतना ही नहीं मिली जानकारी में दावा किया गया है कि आरोपी मोइद खान के साथ राजू खान नाम का उनका एक साथी भी साथ है. आरोप के मुताबिक, दोनों पीड़िता के साथ ढाई महीने तक सामूहिक बलात्कार करते रहे, मामले का पता तब चला जब वह गर्भवती हो गई.