scorecardresearch
 

अतीक अहमद की संपत्ति पर एक्शन, नोएडा में 3.7 करोड़ की कोठी कुर्क

अतीक अहमद की नोएडा सेक्टर 36 स्थित कोठी को पुलिस ने कुर्क कर लिया है. कोठी की कीमत 3.7 करोड़ बताई जा रही है, जिन्हें गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है. अतीक अहम और अशरफ अहमद की सरकारी अस्पताल ले जाने के दौरान पिछले साल पुलिस घेरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
X
अतीक अहमद
अतीक अहमद

प्रयागराज पुलिस ने माफिया डॉन अतीक अहमद के नोएडा स्थित प्रॉपर्टी को कुर्क कर लिया है. प्रॉपर्टी के तौर पर उनके 3.7 करोड़ के आवास को जब्त किया गया है. शहर के डिप्टी कमिश्नर दीपक भुकर ने बताया कि अतीक अहमद का घर नोएडा के सेक्टर 36 में स्थित था. प्रॉपर्टी को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है.

यह कुर्की बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में पुलिस कार्रवाई के हिस्से के रूप में की गई है. उमेश पाल की पिछले साल 25 फरवरी को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर धूमनगंज थाने में अतीक अहमद, उनके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, गुड्डु मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें: इद्दत की मियाद पूरी, अब शाइस्ता और जैनब के लिए तलाशी अभियान तेज करेगी यूपी पुलिस

पुलिस ले जा रही थी अस्पताल, जब अतीक ब्रदर्स की हुई हत्या

100 से अधिक आपराधिक मामलों में नामित अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की पिछले साल ही 15 अप्रैल को दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वे पुलिस घेरे में थे और पुलिस क्राइम सीन के रिक्रिएशन के बाद सरकारी अस्पताल ले जा रही थी, जहां दोनों भाई को सिर में पॉइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी गई थी. इस मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसमें अतीक को सड़क पर तड़पते देखा गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: क्या नाबालिग है अतीक-अशरफ पर गोलियां बरसाने वाला अरुण मौर्य? यूपी पुलिस कराएगी Age Identification Test

क्या थे अतीक अहमद पर आरोप?

अतीक अहमद 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड और इसी साल फरवरी में हुए उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी थे. उनके बेटे असद अहमद को 13 अप्रैल को झांसी में एक मुठभेड़ के दौरान मार दिया गया था, जब कथित तौर पर वे भागने की कोशिश कर रहे थे. उसके साथ गुलाम भी था, ये दोनों प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के मामले में संदिग्ध थे. अधिकारियों ने उन्हें पकड़ने के लिए प्रत्येक को पांच लाख का इनाम रखा था. शाइस्ता की पुलिस को तलाश है और वह अभी भी फरार बताई जा रही हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement