अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र में बीएड की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का एक युवक और उसके साथियों ने पीछा किया और उसके घर के बाहर हंगामा किया. इतना ही नहीं इस दौरान युवक ने उसे खींचने की भी कोशिश की. आरोप है कि युवक पिछले कई दिनों से छात्रा को परेशान कर रहा था.
छात्रा के साथ जबरदस्ती कर रहे इन युवकों को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस के हवाला कर दिया. जब इस घटना की जानकारी हुई तो बीजेपी की पूर्व मेयर समेत हिंदूवादी संगठन के लोग पुलिस थाने पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, छात्रा बीएड की परीक्षा देने के लिए छर्रा कस्बे जाती थी. इस दौरान एक युवक अपने दोस्तों के साथ उसका पीछा करने लगा. जब छात्रा ने इस बारे में अपने चाचा को बताया तो परिवार के लोग परीक्षा दिलाने साथ जाने लगे. इस दौरान आरोपी और उसके साथियों ने छात्रा को परेशान नहीं किया.
बीते सोमवार को छात्रा अपनी अंतिम परीक्षा देने गई. छर्रा से लौटते समय आरोपी उसका पीछा करते हुए घर तक पहुंच गए. वो छात्रा की गली के बाहर खड़े रहे, जब छात्रा काफी देर तक घर से बाहर नहीं निकली तो वो उसके घर के बाहर जाकर हंगामा करने लगे. जब छात्रा बाहर निकली तो आरोपियों ने उसका दुपट्टा खींचकर उठा ले जाने की कोशिश की. शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपियों को दबोच लिया और मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया.