scorecardresearch
 

'दो बार फोन आया, मैंने पूछा कहां से चुनाव लड़ोगे', अखिलेश ने बताया तेज प्रताप से क्या हुई बात

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी और एनडीए पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह 'व्यक्ति बनाम समाज' और 'मैं बनाम हम' की लड़ाई है. उन्होंने बीजेपी पर संविधान और आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाया. साथ ही तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव को समर्थन देने की बात दोहराई.

Advertisement
X
तेज प्रताप यादव और अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
तेज प्रताप यादव और अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी और एनडीए पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि यह लड़ाई 'मैं बनाम हम' की है. उन्होंने कहा कि जो लोग सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं, वो समाज के उत्थान में बाधा बनते हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सेक्युलर और सोशलिस्ट विचारधारा को नहीं मानती. उनका आधार सांप्रदायिकता है और वो PDA यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्गों के खिलाफ हैं. PDA के लोग दर्द और पीड़ा से गुजरे हैं और अब एकजुट होकर बीजेपी को चुनौती दे रहे हैं.

बीजेपी सेक्युलर और सोशलिस्ट विचारधारा को नहीं मानती

साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सामाजिक बराबरी नहीं चाहती और आरक्षण के भी खिलाफ है. सरकार का रवैया मनोबल तोड़ने वाला है. जब कोई बारात निकलती है, तो उसे भी रोक दिया जाता है. महिलाओं और दलितों पर अत्याचार पिछले 9 वर्षों में सबसे अधिक हुआ है.

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलने में माहिर है. वो आंकड़े छुपाते हैं, गंगा जल में हाथ धोकर भी झूठ बोल सकते हैं. पुलिस और बुलडोजर का दुरुपयोग हो रहा है. बिहार को लेकर उन्होंने कहा कि वहां बीजेपी हार रही है और आगे भी हारेगी. अमेरिका के ट्रंप भी कई बार बीजेपी को डांट चुके हैं. 

Advertisement

समाजवादी पार्टी तेजस्वी यादव की मदद करेगी

इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव के साथ खड़ी है. अखिलेश ने बताया कि तेज प्रताप का दो बार फोन आया था तो मैंने पूछा कहां से चुनाव लड़ोगे. साथ ही उन्होंने शराब की दुकानों और दिखावटी नैतिकता पर भी सवाल उठाए. इटावा की घटना पर उन्होंने कहा कि जो समाज में हमला करता है, वह गलत है और इसमें बीजेपी के लोग शामिल हो सकते हैं. 

 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement