यूपी बीजेपी में खटपट के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा है. अजय राय ने मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका दर्द सिराथू वाला है. क्योंकि, वो सिराथू से चुनाव हार गए थे इसलिए उसका दर्द उनका पीछा नहीं छोड़ रहा. और ये दर्द उनके (केशव प्रसाद) और मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) के बीच का है.
दरअसल, सपा-कांग्रेस ने बीजेपी की आंतरिक राजनीति पर तीखे हमले किए थे. इसको लेकर केशव मौर्य ने सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा- "सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी, बीजेपी की देश और प्रदेश दोनों जगह मज़बूत संगठन और सरकार है. सपा का PDA धोखा है. यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है. बीजेपी 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहराएगी."
इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी मीटिंग में कहा था कि सरकार से बड़ा संगठन होता है. उनके इस बयान के कई मायने निकाले गए. ऐसे में अब उनके बयानों पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने निशाना साधा है. अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा- "वो दर्द सिराथू वाला है। वो सिराथू में जो चुनाव हार गए थे ये वो दर्द है जो उनके पीछे लगा हुआ है... यह उनके(केशव प्रसाद मौर्य) और मुख्यमंत्री के बीच का दर्द है. जो जनता समझ चुकी है और लगातार जनता उसका जवाब दे रही है."
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिली हैं. जिसके बाद से बीजेपी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हार की समीक्षा के लिए सीएम योगी की ओर से बुलाई गई बैठक में डिप्टी सीएम केशव मौर्य नहीं पहुंचे थे. हाल ही में केशव मौर्य को दिल्ली बुलाया गया था. वहां से लौटने के बाद उनके सुर बदले लग रहे हैं. हालांकि, सबकी नजरें बीजेपी अलाकमान पर टिकी हैं.