उत्तर प्रदेश के इटावा में 19 साल की एक कॉलेज छात्रा ने पड़ोसी द्वारा लगातार छेड़छाड़ और उत्पीड़न से तंग आकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा के पिता ने शनिवार को बताया कि उन्होंने पहले ही आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद उसकी बेटी ने ये जानलेवा कदम उठा लिया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि युवती की मौत शुक्रवार को हुई, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उनका पड़ोसी रिज़वान उनकी बेटी को कॉलेज जाते समय परेशान करता था, अश्लील संदेश भेजता था और उसकी साइकिल गिराने की धमकी भी देता था.
उन्होंने कहा, 'मेरी बेटी कई बार शिकायत कर चुकी थी, मैंने जब रिज़वान के परिवार से बात की तो उसके पिता ने भी अपमानजनक व्यवहार किया.' पीड़िता के पिता ने बताया कि 24 अप्रैल को रिज़वान ने उनकी बेटी को फिर धमकी दी, जिसके बाद उन्होंने 26 अप्रैल को उसराहार थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी.
हालांकि, शिकायत के बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे छात्रा मानसिक रूप से टूट गई और आत्मघाती कदम उठा लिया. एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर मुख्य आरोपी रिज़वान और एक अन्य युवक को हिरासत में लिया गया है.
उन्होंने कहा, 'आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही पुलिस स्टेशन की लापरवाही की जांच के आदेश दिए गए हैं. दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.' घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.