अमेरिका आज अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट डालने जा रहा है. इस बार मुकाबला डेमोक्रेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बीच है. 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन से हैरिस की तुलना की जा रही है. लेकिन भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने इसे सिरे से खारिज किया है.
थानेदार ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि कमला हैरिस पूरी तरह से हिलेरी क्लिंटन से अलग हैं. मैंने मिशिगन में हैरिस के साथ छह रैलियां की हैं. वह कुछ भी हल्के में नहीं लेती. वह एक दिन में तीन से चार रैलियां कर रही हैं और रोजाना ट्रैवल करती हैं.
2016 के राष्ट्रपति चुनाव में अधिकतर ओपिनियन पोल में हिलेरी क्लिंटन की क्लीन स्विप का अनुमान लगाया गया था. लेकिन क्लिंटन के कैंपेन के दौरान हुई एक कंट्रोवर्सी उन पर भारी पड़ी थी. उन पर आऱाोप था कि 2009 से 2013 तक विदेश मंत्री पद पररहते हुए हिलेरी क्लिंटन ने सरकारी कामकाज के लिए अपने निजी ईमेल का इस्तेमाल किया था. इस वजह से उन्हें चुनाव में ट्रंप के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
थानेदार ने ट्रंप के बारे में बात करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप लोगों के डर के साथ खेल रहे हैं. ट्रंप स्वभाव से काफी गुस्सैल हैं. वह गुस्से और नफरत को दर्शाते हैं. जबकि कमला हैरिस खुशमिजाज शख्स हैं. क्या आप ऐसी महिला का सपोर्ट करेंगे, जो पॉजिटिव हो या फिर ऐसे शख्स का जो गुस्सैल हो.
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में अमेरिकी महिलाएं कमला हैरिस का समर्थन कर रही हैं क्योंकि हैरिस महिला अधिकारों की पैरोकार हैं. वह जेंडर गैप को जल्द से जल्द कम कर रही हैं. ऐसी धारणा थी कि ट्रंप के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था बेहतर थी. लेकिन यह सच नहीं था. डेमोक्रेटिक प्रशासन के तहत शेयर बाजार की स्थिति बेहतर रही. स्विंग स्टेट्स भी अधिकतर डेमोकेट्स के पक्ष में ही रहे. आयोवा के नतीजे हैरिस के पक्ष में नजर आ रहे हैं.
बता दें कि अधिकतर चुनावी पोल में कमला हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही हैं. वहीं, राष्ट्रीय चुनावी सर्वे में कमला हैरिस ने ट्रंप पर बढ़त बना ली है.