US में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. ऐसे में पूरी दुनिया की निगाहें इस चुनाव पर हैं. इसी बीच हार्वर्ड यूनिवर्सिटी भी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन में एक डिनर पार्टी की मेजबानी करने जा रही है. यह आधुनिक इतिहास में पहली बार है कि राष्ट्रपति चुनाव की रात का कार्यक्रम किसी कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि कमला हैरिस ने 1986 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ही गेज्रुएशन की है.
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट के एक स्टूडेंट निगेल जॉन्सन इस आयोजन को लेकर उत्साहित हैं. जॉनसन ने इस कार्यक्रम को लेकर बताया, 'यह एक महत्वपूर्ण अवसर है. आप हमेशा अपने पूर्व छात्रों और अपने सहपाठियों को बड़े काम करते हुए देखना पसंद करते हैं. यह सम्मान की बात है कि यहां और पूरी दुनिया को यह पता है कि विश्वविद्यालय किस तरह के लोगों को तैयार करता है. हम नेता पैदा करते हैं और दुनिया को यह जानना चाहिए कि हार्वर्ड विश्वविद्यालय नेतृत्व का पर्याय है.'
'यूनिवर्सिटी की बढ़ेगी पहचान'
हार्वर्ड के एक और स्टूडेंट जेड ने कहा कि हैरिस के जीतने से यूनिवर्सिटी को प्रमुखता मिलने में मदद मिलेगी. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जैसे पूर्व छात्रों का होना बहुत अच्छा लगता है. मुझे ऐसा लगता है कि यह दर्शाता है कि विश्वविद्यालय अच्छे छात्र विकसित करता है.'
एक अन्य छात्र बेन ने कहा कि वे इस बात से उत्साहित हैं कि हैरिस अमेरिका की अगली राष्ट्रपति हो सकती हैं. वे बोले, 'यह बहुत अच्छा है कि हमें विश्वविद्यालय से पहली महिला राष्ट्रपति मिल सकती है.'
यूनिवर्सिटी को सजाया गया
कमला हैरिस की मेजबानी के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी कैंपस को अच्छी तरह सजाया गया है.
गौरतलब है कि इस चुनाव को पिछले कई दशकों में सबसे कड़ी राष्ट्रपति पद की दौड़ में से एक के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में अगर कमला हैरिस इस चुनाव को जीत जाती हैं तो वह अमेरिकी राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला और दक्षिण एशियाई मूल की पहली व्यक्ति बन जाएंगी.
दरअसल कमला हैरिस मुख्य रूप से अपनी 'अश्वेत' पहचान को अपनाने के लिए जानी जाती हैं. उनके पिता जमैका के मूल निवासी हैं. वहीं उनकी मां जो भारत में तमिलनाडु से थीं.