सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्ची का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इस वीडियो (Video) में एक छोटी बच्ची को अमृता प्रीतम (Amrita Pritam) की कविता मैं तेनु फिर मिलांगी (Main Tennu Phir Milaengi) की कुछ पक्तियों का पाठ करते हुए देखा जा सकता है. अमृता प्रीतम की कविता को बोलते हुए बच्ची के हाव-भाव सभी का दिल जीत रहे हैं. इस वीडियो में बच्ची ने पिंक सलवार-कमीज पहना हुआ है. इस बच्ची का नाम कियारा खन्ना है. सोशल मीडिया पर इस बच्ची का वीडियो बेहद पसंद किया जा रहा है. लोग इस बच्ची की तारीफ करते नहीं थक रहे. देखें वीडियो.