Varanasi में IPS Officer Subhash Dubey रात के समय एक मूंगफली वाले के पास पहुंचे थे, उन्होंने मूंगफली वाले से दाम पूछे तो डर से मूंगफली वाले ने पूछा कि साहब चालान करोगे क्या, तो IPS ने जवाब में कहा नहीं. अक्सर ऐसी वीडियो सामने आती रहती है जहां सड़क के किनारे रेडी वालों का पुलिसवाले चालान कर रहे हों लेकिन इस वीडियो में कुछ अलग है. ये Video Social Media पर जमकर Viral है, जानकारी के मुताबिक IPS कुछ ऐसे ही Videos डालते रहते हैं,जो जमकर Viral होते हैं. देखिए.