scorecardresearch
 
Advertisement

Amitabh Bachchan's NFT: अमिताभ बच्चन के एनएफटी कलेक्शन में क्या-क्या मिलेगा? कैसे होगी खरीददारी?

Amitabh Bachchan's NFT: अमिताभ बच्चन के एनएफटी कलेक्शन में क्या-क्या मिलेगा? कैसे होगी खरीददारी?

Amitabh Bachchan के NFT कलेक्शन की नीलामी 1 नवंबर से शुरू हो गया है. Beyondlife.club पर होने वाली इस auction में Amitabh Bachchan के चाहने वालों के लिए ऐसी कई सारी चीजें होंगी जो वो जरूर लेना चाहेंगे. Harivansh Rai Bachchan की 'Madhushala' यूं तो अपने आप में अलग खुमार की कविता है. लेकिन जब Amitabh Bachchan की आवाज़ में इसे सुना जाए तो इसका असर थोड़ा अलग होता है. Amitabh Bachchan अपने पिता Harivansh Rai Bachchan की इसी कविता को अपनी आवाज में रिकॉर्ड करके इस NFT में नीलामी के लिए रखेंगे. इसके अलावा कई और चीजें भी इस NFT में शामिल हैं. Amitabh Bachchan के NFT में Madhushala के अलावा उनके जीवन से जुड़े कुछ अनमोल पलों के किस्से भी नीलामी के लिए रखे जाएंगे. इसमें उनके कपड़े, गाने और पुरानी फिल्मों के हाथ से बने पोस्टर भी शामिल हैं जिस पर Amitabh Bachchan के autograph होंगे. देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement