scorecardresearch
 

KBC 13: अमिताभ ने राजकुमार राव की दिवंगत मां के लिए भेजा था वीडियो, हुआ गायब, एक्टर ने बताया

राजकुमार ने बताया कि उनकी मां हमेशा मुंबई आकर अपने फेवरेट स्टार अमिताभ बच्चन से मिलना चाहती थीं, जो कभी मुमक‍िन नहीं हो पाया. उनके गुजर जाने के बाद उनकी ख्वाह‍िश को पूरा करने के लिए उन्होंने बिग बी से एक वीड‍ियो बनाने की गुजार‍िश की जो वे अपनी मां को दिखा सकें.

Advertisement
X
राजकुमार राव-अमिताभ बच्चन
राजकुमार राव-अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शानदार शुक्रवार एप‍िसोड में आए राजकुमार
  • सुनाया अमिताभ के वीड‍ियो वाला किस्सा

कौन बनेगा करोड़पति में गेम तो चलता ही है, पर इसी दौरान सेलेब्स और कंटेस्टेंट्स के अनसुने किस्से भी सामने आ जाते हैं. हाल ही में शानदार शुक्रवार एप‍िसोड में राजकुमार राव और कृति सेनन ने श‍िरकत की. राजकुमार और कृति संग अमिताभ की मस्ती ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इसी बीच राजकुमार राव ने अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक इमोशनल किस्सा सुनाया.

शूट‍िंग के समय राजकुमार को मां का निधन का पता चला   

सबसे पहले बता दें राजकुमार राव ने साल 2016 में अपनी मां को खो दिया था. राजकुमार ने बताया कि उनकी मां अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन थीं. शादी के बाद वे अपने बेडरूम में अमिताभ का पोस्टर भी लगाकर रखती थीं. 'न्यूटन' की शूट‍िंग के समय राजकुमार को अपनी मां के निधन का पता चला. 

राजकुमार ने आगे बताया कि उनकी मां हमेशा मुंबई आकर अपने फेवरेट स्टार अमिताभ बच्चन से मिलना चाहती थीं, जो कभी मुमक‍िन नहीं हो पाया. उनके गुजर जाने के बाद उनकी ख्वाह‍िश को पूरा करने के लिए उन्होंने बिग बी से एक वीड‍ियो बनाने की गुजार‍िश की जो वे अपनी मां को दिखा सकें. 

KBC13: राजकुमार ने कहा 'मेरे पास बंगला-गाड़ी' लेकिन अमिताभ ने ये कहकर मार ली बाजी

Advertisement

मां के लिए अमिताभ से मांगा वीड‍ियो 

राजकुमार ने कहा- 'जब उनका निधन हुआ तब मुझे बहुत अफसोस हुआ कि मैं कभी उन्हें अमिताभ बच्चन से मिलवा नहीं पाया. मां का जिस दिन निधन हुआ, उसी रात मैंने आपको कॉन्टैक्ट किया और बात बताई. मैंने आपसे पूछा कि अगर आप मेरी मां के लिए एक शॉर्ट वीड‍ियो बना सकते हैं, मैं उस वीड‍ियो को किसी को नहीं दिखाउंगा, बस अपनी मां की फोटो के सामने उस प्ले करूंगा, क्योंक‍ि वो आपसे मिलना चाहती थीं.'

KBC13: अमिताभ बच्चन ने भेजा था कृति सेनन को खत, एक्ट्रेस ने ऐसे संभालकर रखा

अपने आप गायब हुआ वीड‍ियो 

राजकुमार की इस ख्वाह‍िश को अमिताभ ने पूरा भी किया था. उन्होंने राजकुमार को वीड‍ियो भेजी जिसे राजकुमार ने अपनी मां की तस्वीर के आगे चलाई. चौंकाने वाली बात तो ये थी कि अमिताभ के भेजने के बाद वो वीड‍ियो अपने आप पेन ड्राइव से गायब हो गई. राजकुमार ने कहा- 'वो वीड‍ियो आपके और मेरी मां के बीच रहने के लिए ही बनी थी.'

राजकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म 'हम दो हमारे दो' 29 अक्टूबर को रिलीज हो गई है. इस फिल्म में परेश रावल और रत्ना पाठक भी अहम किरदार में हैं. फिल्म को दर्शकों के अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. यह फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज की गई है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement