scorecardresearch
 

KBC 13: अमिताभ बच्चन ने खेला मिर्ची का खेल, बोले 'आज रात तो सपने में भी यही आएगा'

कंटेस्टेंट ने अमिताभ से कहती हैं- 'सर इसमें मैं आपके साथ खेल रही हूं, उसमें आप मेरे साथ खेलेंगे.' इसके बाद अमिताभ के सामने हरी-लाल मिर्च से भरी एक थाल रखी जाती है. कंटेस्टेंट उन्हें गेम के नियम समझाती हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट के साथ गेम खेलते हुए
अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट के साथ गेम खेलते हुए
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिताभ ने खेला मिर्ची का खेल
  • दिवाली सप्ताह में शो में डबल मजा

कौन बनेगा करोड़पति 13 के हर एप‍िसोड में कुछ ना कुछ मजेदार होता है. जैसा कि हम जानते हैं शो में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेलते हैं, पर इस बार महानायक को कंटेस्टेंट के साथ उनका एक खेल खेलना पड़ा. शो के मंच पर ही अमिताभ ने मिर्ची का यह खेल खेला जिससे शो में मनोरंजन का डोज डबल हो गया. 

कंटेस्टेंट ने अमिताभ से कहती हैं- 'सर इसमें मैं आपके साथ खेल रही हूं, उसमें आप मेरे साथ खेलेंगे.' इसके बाद अमिताभ के सामने हरी-लाल मिर्च से भरी एक थाल रखी जाती है. कंटेस्टेंट उन्हें गेम के नियम समझाती हैं. अमिताभ नियमों में ही उलझ जाते हैं और कहते हैं- अच्छा अच्छा पहले याद तो करने दीज‍िए. फिर गेम शुरू होता है, कंटेस्टेंट कहती हैं- लाल मिर्ची, हरी मिर्ची, मिर्ची बड़ी तेज...जीजा जी संभल के रहना, जीजी बड़ी तेज...

Bigg Boss 15 में आएगा बड़ा ट्विस्ट, शो में वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री करेंगे नेहा भसीन- राकेश बापट?

वे बिग बी से जल्दी करने को कहती हैं और फिर आख‍िर में जब खेल खत्म होता है तो अमिताभ कहते हैं- रातभर सपने में आज यही आएगा, लाल मिर्ची...हरी मिर्ची. मिर्ची का यह खेल काफी मजेदार था. बता दें मिर्ची का यह खेल शाद‍ियो में खेला जाता है ताक‍ि दूल्हा-दुल्हन के पर‍िवार की बॉन्ड‍िंग बनें. 

Advertisement

ग्रीन पैंटसूट में Malaika Arora का स्टनिंग लुक, इतनी है ड्रेस की कीमत

शानदार शुक्रवार में दिखे राजकुमार-कृति 

केबीसी के शानदार शुक्रवार एप‍िसोड में राजकुमार राव और कृति सेनन नजर आए थे. दोनों ने अमिताभ के साथ अपने कई अनसुने किस्से सुनाए. राजकुमार ने बताया कि अमिताभ ने उनकी दिवंगत मां के लिए एक वीड‍ियो बनाकर भेजा था. वह वीड‍ियो राजकुमार के पास तो पहुंचा पर अपने आप पेन ड्राइव से गायब हो गया था.  

  

Advertisement
Advertisement