कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. पुनीत राजकुमार 46 साल के थे. उनकी मौत से ना सिर्फ टॉलीवुड बल्कि बॅालीवुड भी सदमे में है. स्टार्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दुख जता रहे हैं. बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर पुनीत राजकुमार के निधन पर अपना दुख व्यक्त किया है.
दो लोगों की मौत से दुखी अमिताभ
अमिताभ बच्चन शुक्रवार को दो शख्स के निधन से दुखी हैं. उन्होंने अपने ब्लॅाग में कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है. बिग बी ने लिखा, “कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता राजकुमार के छोटे बेटे और अपने आप में एक स्टार पुनीत राजकुमार का आज निधन हो गया. वे 46 साल के थे. और इस घटना ने हम सभी को बहुत सदमे में डाल दिया है. राजकुमार का परिवार हमेशा बेहद करीब रहा है.”
शुक्रवार को सुनी दूसरी मौत का जिक्र करते हुए बिग बी ने लिखा,” दूसरा परिवार का दोस्त है उसकी मां का आज निधन हो गया … प्रार्थना.”
T 4079 - .. a day of remorse and prayer .. two close to the family passed away today .. it is too dark ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 29, 2021
आउटफिट की वजह से ट्रोल हुईं Kajol, फैंस बोले- उर्फी जावेद से हो गई इंस्पायर?
इन सेलेब्स ने दी एक्टर को श्रद्धांजलि
पुनीत राजकुमार को शुक्रवार की सुबह सीने में दर्द हुआ था जिसके बाद उन्हें बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई. भारतीय फिल्म बिरादरी की कई हस्तियों ने अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. चिरंजीवी, आर माधवन, सोनू सूद, मनोज मंछू, लक्ष्मी मंछू, प्रकाश राज, दानिश सैत समेत कई अन्य लोगों ने पुनीत को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है. रविवार को एक्टर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
KBC 13: अमिताभ ने राजकुमार राव की दिवंगत मां के लिए भेजा था वीडियो, हुआ गायब, एक्टर ने बताया
कर्नाटक के सीएम ने अर्पित की श्रद्धांजलि
फैन्स और परिजनों के दर्शन के लिए पुनीत राजकुमार का पार्थिव शरीर निधन के बाद बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में रखा गया. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने एक्टर के पार्थिव शरीर के दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की. स्टार पुनीत राजकुमार को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार शाम को स्टेडियम में उनके फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा था.