scorecardresearch
 

दुनिया के सबसे लंबे शख्स से मिली सबसे छोटी महिला, इस काम से पहुंचे US, शेयर की Photo

इन दोनों की एक बार फिर मुलाकात हुई है. इसकी तस्वीर ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. दोनों ने सोमवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में साथ में ब्रेकफास्ट किया.

Advertisement
X
सुल्तान कोसेन से मिली ज्योति आम्गे (तस्वीर- इंस्टाग्राम/Getty Images)
सुल्तान कोसेन से मिली ज्योति आम्गे (तस्वीर- इंस्टाग्राम/Getty Images)

इन दोनों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. वजह है एक का दुनिया में सबसे लंबा होना और दूसरे का दुनिया में सबसे छोटा होना. इनमें 41 साल के सुल्तान कोसेन दुनिया के सबसे लंबे शख्स हैं. वहीं लंबाई के मामले में 30 साल की ज्योति आमगे दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं. अब इन दोनों की एक बार फिर मुलाकात हुई है. इसकी तस्वीर ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. दोनों ने सोमवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में साथ में ब्रेकफास्ट किया. इससे पहले दोनों की मुलाकात साल 2018 में एक फोटोशूट के दौरान मिस्र में हुई थी.

कोसेन की लंबाई 8 फीट 2.8 इंच है. वो साल 2008 में पहले ऐसे शख्स बने थे, जिनकी 8 फीट से अधिक लंबाई है. वो तुर्की के रहने वाले हैं और पार्ट टाइम में खेती करते हैं. कोसेन को एक्रोमेगाली हुआ था, जो आमतौर पर पिट्यूटरी ग्लैंड में ट्यूमर के कारण होता है. ये ट्यूमर अत्यधिक मात्रा में ग्रोथ हार्मोन पैदा करता है, जिससे लंबाई बढ़ती है. ग्रोथ हार्मोन के उत्पादन को नियंत्रित करने के लिए वर्जीनिया मेडिकल सेंटर यूनिवर्सिटी में इलाज के बाद 2011 में कोसेन की लंबाई बढ़ना बंद हो गई थी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jyoti Amge (@jyoti_amge)

जीवित इंसानों में सबसे लंबे हाथ होने का गिनीज रिकॉर्ड भी उनके नाम है. उनके प्रत्येक हाथ की लंबाई कलाई से मध्यमा उंगली तक 11.22 इंच है. उनके नाम सबसे लंबे पैरों का रिकॉर्ड भी है. ज्योति द्वारा शेयर की गई तस्वीर में कोसेन एक कुर्सी के आगे खड़े हैं. जबकि ज्योति उनके भी आगे खड़ी हैं. वहीं ज्योति आमगे की लंबाई 2 फीट है. उन्हें एकॉन्ड्रोप्लासिया नामक बीमारी है, जो बौनेपन का कारण बनती है.

Advertisement

उनके 18वें जन्मदिन के बाद, 16 दिसंबर, साल 2011 में गिनीज ने आधिकारिक तौर पर उन्हें दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला घोषित किया था. तुर्की की अनादोलु समाचार एजेंसी के अनुसार, सुल्तान कोसेन और ज्योति आमगे एक अमेरिकी प्रड्यूसर के आमंत्रण पर सोमवार को कैलिफोर्निया पहुंचे थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement