scorecardresearch
 

ये क्या कर रहीं महिलाएं? जवान दिखने के लिए चेहरे पर लगवा रहीं ये अजीब चीज

जवान दिखने के लिए लोग फेस फिलर से लेकर बोटॉक्स तक करवा रहे हैं. इसके अलावा भी कई ट्रीटमेंट मार्केट में आए दिन मशहूर हो रहे हैं. लेकिन अब जिस प्रोडक्ट की मांग बढ़ी है, उसके बारे में आपने शायद ही पहले कभी सोचा हो.

Advertisement
X
इंजेक्शन के जरिए हो रहा प्रोडक्ट का इस्तेमाल (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
इंजेक्शन के जरिए हो रहा प्रोडक्ट का इस्तेमाल (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

सुंदरता के लिए महिलाएं आज कल खतरनाक से खरतरानक प्रोसेजर कराने से पीछे नहीं हटतीं. लोगों के मन में सुंदरता की एक छवि बैठ गई है. जिसमें महिला का गोरा, पतला और चमकती त्वचा वाला होना ही खूबसूरती कहलाता है. यही चीजें उसकी खूबसूरती का सबूत होती हैं. फिर इसे पाने के लिए कुछ महिलाएं किसी भी हद तक जाती हैं. बीते साल ब्राजील से सामने आए मामले को ही देख लीजिए. यहां Luana Andrade नाम की इन्फ्लुएंसर की लिपोसक्शन सर्जरी के दौरान कार्डिग अरेस्ट आने से मौत हो गई. जवान दिखने के लिए लोग बोटॉक्स जैसे ट्रीटमेंट भी करा रहे हैं.

लेकिन अब एक ऐसी चीज की मांग बढ़ रही है, जिसका एंटी एजिंग ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल हो रहा है. ये सैल्मन मछली का स्पर्म है. महिलाएं इससे फेशियल करवा रही हैं. ये बीते कुछ महीने से काफी चर्चा में है. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, हॉलीवुड स्टार जेनिफर एनिस्टन जैसे मशहूर चेहरे इसे पसंद करते हैं. इसके जरिए होने वाले स्किन ट्रीटमेंट में सैल्मन मछली के स्पर्म से मिलने वाले पदार्थ को एक छोटी सुई के सहारे चेहरे पर लगाया जाता है. 

ये प्रोडक्ट स्पर्म का ही एक हिस्सा है, जिसे साफ करने के बाद इस्तेमाल किया जाता है. इंजेक्शन को कोलेजन, नए रक्त और पोषक तत्वों को स्टिमुलेट यानी उत्तेजित करने के लिए आंखों के आसपास की स्किन पर लगाया जाता है. इसके कारण त्वचा की टाइटनेस और थिकनेस, मुंहासे, लालपन और सूजन जैसी स्थिति में सुधार होता है. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट में स्किन एक्सपर्ट्स के हवाले से बताया गया है कि यह बोटॉक्स से ज्यादा सही है. इसे प्राकृतिक बताया गया है. एक्सपर्ट का कहना है कि बोटोक्स और फिलर अभी भी लोकप्रिय हैं और चेहरे की संरचना, झुर्रियों में कमी और उसे पतला करने के लिए प्रभावी हैं. सैल्मन स्पर्म फेशियल के एक सेशन का खर्च 275 पाउंड (करीब 28 हजार रुपये) है. इसमें बेहतर नतीजों के लिए दो से तीन बार ट्रीटमेंट लेना पड़ता है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement