scorecardresearch
 

सुनसान सड़क पर आधी रात को कार से उतरी महिलाएं, किया ये गलत काम- VIDEO

Women Steal Flower Pots Video: गमले मेन गेट के दोनों तरफ पिलर पर रखे हुए थे. चोरी करने के बाद दोनों महिलाएं तेजी से अपनी कार की तरफ जाती हैं और वहां से भागती हैं. ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
X
महिलाओं ने घर से गमले चोरी किए (तस्वीर- @Gagan4344/X)
महिलाओं ने घर से गमले चोरी किए (तस्वीर- @Gagan4344/X)

सोशल मीडिया पर दो महिला चोरों का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि दोनों सफेद रंग की कार में बैठकर आती हैं. फिर किसी और के घर में लगे गमलों को चोरी करके ले जाती हैं. घटना 11 नवंबर की बताई जा रही है. दोनों महिलाओं की चोरी वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. घटना पंजाब के मोहाली की बताई जा रही है. महिलाओं ने मोहाली के सेक्टर 78 में चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है.

गमले मेन गेट के दोनों तरफ पिलर पर रखे हुए थे. इसके बाद दोनों महिलाएं तेजी से अपनी कार की तरफ जाती हैं और वहां से भागती हैं. बीते एक हफ्ते में इस इलाके में ऐसी 10 घटनाएं देखने को मिली हैं. इसी तरह की एक घटना इस साल की शुरुआत में हुई थी, जब एक व्यक्ति अपनी लग्जरी कार किआ कार्निवल में दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर के पास पहुंचा और वहां से जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए रखे गए फूलों के गमले चुरा लिए. इस काम में उसके ड्राइवर ने भी साथ दिया. फरवरी में हुई इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

लोग महिलाओं की इस हरकत पर हैरानी जता रहे हैं. वीडियो को एक्स पर @Gagan4344 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. इसे अभी तक 3.62 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इन्हें इन दिनों लगने वाले कैमरों के बारे में नहीं पता.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इसे हाई एंड चोर कहते हैं.'

Advertisement

तीसरे यूजर का कहना है, 'उन्होंने इसे मस्ती के तौर पर जरूर किया होगा लेकिन अच्छा नहीं किया.' चौथे यूजर का कहना है, 'यार इन लोगों के पास गाड़ी खरीदने के पैसे हैं, लेकिन दो गमले खरीदने के पैसे नहीं हैं.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement