scorecardresearch
 

सब डरकर भाग रहे थे, महिला बजाती रही Piano, लोगों को आया रोना...

यूक्रेन में मची तबाही के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला पियानो पर “What a Wonderful World” की धुन बजाती दिख रही है.

Advertisement
X
ल्वीव रेलवे स्टेशन के बाहर पियानो बजाती महिला
ल्वीव रेलवे स्टेशन के बाहर पियानो बजाती महिला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ल्वीव स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है
  • अफरा-तफरी के बीच एक महिला पियानो बजा रही है

रूसी हमले के बीच यूक्रेन से कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जो इंसान को झोकझोर कर रख दे. छोटे बच्चों के रोते-बिलखते चेहरे. हताश-निराश लोगों के आंसू. इन सबके बीच यूक्रेन के ल्वीव रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोई इसे अद्भुत बता रहा है तो किसी के आंसू नहीं रुक रहे हैं.

यूक्रेन में तबाही मची है. लोग अपना सबकुछ छोड़ कर वहां से दूसरे देशों की तरफ भाग रहे हैं. रेलवे स्टेशनों पर ऐसे लोगों का हुजूम है. ल्वीव रेलवे स्टेशन पर इस अफरा-तफरी के बीच एक महिला पियानो बजा रही है. ट्यून का नाम “What a Wonderful World” है. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए पत्रकार एंड्रयू मार्शल लिखते हैं. ये बेहद खूबसूरत है.

इस वीडियो को 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसपर ट्विटर यूजर्स कई इमोशनल कॉमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दुनिया के किसी भी देश ने यूक्रेन को नहीं बचाया. ये बहुत ही उदासीन दुनिया है.

मारिया रेसा लिखते हैं- दहशत के बीच हम हमेशा इंसानित ढूंढ लेते हैं. एक अन्य यूजर लिखते हैं- मैं यूक्रेन के लोगों को जितना ज्यादा देखता हूं उतनी ही प्रशंसा करता हूं

Advertisement

बता दें कि रूसी हमले के बीच यूक्रेन के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इससे पहले जंग के मैदान में दो सैनिकों की शादी की फोटो भी काफी चर्चा में रही थी. रूसी सैनिकों को खाना खिला रहे यूक्रेनी नागरिकों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement