रूसी हमले के बीच यूक्रेन से कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जो इंसान को झोकझोर कर रख दे. छोटे बच्चों के रोते-बिलखते चेहरे. हताश-निराश लोगों के आंसू. इन सबके बीच यूक्रेन के ल्वीव रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोई इसे अद्भुत बता रहा है तो किसी के आंसू नहीं रुक रहे हैं.
यूक्रेन में तबाही मची है. लोग अपना सबकुछ छोड़ कर वहां से दूसरे देशों की तरफ भाग रहे हैं. रेलवे स्टेशनों पर ऐसे लोगों का हुजूम है. ल्वीव रेलवे स्टेशन पर इस अफरा-तफरी के बीच एक महिला पियानो बजा रही है. ट्यून का नाम “What a Wonderful World” है. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए पत्रकार एंड्रयू मार्शल लिखते हैं. ये बेहद खूबसूरत है.
इस वीडियो को 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसपर ट्विटर यूजर्स कई इमोशनल कॉमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दुनिया के किसी भी देश ने यूक्रेन को नहीं बचाया. ये बहुत ही उदासीन दुनिया है.
बता दें कि रूसी हमले के बीच यूक्रेन के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इससे पहले जंग के मैदान में दो सैनिकों की शादी की फोटो भी काफी चर्चा में रही थी. रूसी सैनिकों को खाना खिला रहे यूक्रेनी नागरिकों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.