scorecardresearch
 

'8 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी यूक्रेन से भारत नहीं जा सकती, मैं भी नहीं लौटूंगा'

रूसी हमले की वजह से लाखों लोगों को यूक्रेन छोड़कर निकलना पड़ा रहा है. लेकिन रिश्तों में बंधे होने की वजह से वहां से निकलने में कई लोगों को दिक्कत भी हो रही है. यूक्रेनी पत्नी होने की वजह से एक भारतीय नागरिक अपने ही देश नहीं लौट पा रहे हैं.

Advertisement
X
यूक्रेन के समर्थन में प्रदर्शन करता कपल (प्रतीकात्मक फोटो/ AFP)
यूक्रेन के समर्थन में प्रदर्शन करता कपल (प्रतीकात्मक फोटो/ AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपनी पत्नी की वजह से भारत नहीं आ पा शख्स
  • पत्नी यूक्रेन की नागरिक है

यूक्रेन पर रूस लगातार हमले कर रहा है. जंग के बीच वहां से लोग पलायन कर रहे हैं. यूक्रेन के अलग-अलग इलाकों में फंसे भारतीय लोगों को निकालने के लिए मोदी सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है. लेकिन वहां ऐसे कई भारतीय भी फंसे हैं जो किन्हीं मजबूरियों की वजह भारत नहीं आ पा रहे हैं. इसमें गगन का भी नाम है. वो यूक्रेन की राजधानी लीव को छोड़ कर निकल चुके हैं. लेकिन अपनी पत्नी की वजह से भारत नहीं आ पा रहे हैं.

एएनआई से बातचीत में गगन कहते हैं- मैं भारतीय नागरिक हूं. लेकिन मेरी पत्नी यूक्रेन की नागरिक है. मुझे बताया गया है कि यहां से सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही निकाला जा रहा है. ऐसे में मुझे अपनी पत्नी को यहां छोड़कर जाना होगा.

गगन ने कहा- मेरी पत्नी 8 महीने की प्रेग्नेंट है. मैं अपने परिवार को यहां नहीं छोड़ सकता. हमलोग पोलैंड शिफ्ट हो रहे हैं. और अभी हम लीव में एक फ्रेंड के घर पर ठहरे हुए हैं.

इससे पहले एक भारतीय और यूक्रेनी जोड़े की कहानी सामने आई थी. दोनों की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड मूवी की तरह बताई जा रही है. ब्यू ल्यूबोव और प्रतीक ने युद्ध के बीच ही यूक्रेन में शादी कर ली थी. और फिर तय किया था कि वो भारत जाकर अपनी रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे. और हुआ भी ऐसा ही. उन दोनों ने लौटकर हैदराबाद में पार्टी होस्ट किया.

Advertisement

बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू हुए 11 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अब तक इस युद्ध का नतीजा नहीं निकल सका है. इसकी वजह से करीब 15 लाख लोगों को यूक्रेन छोड़ना पड़ा है. दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है. लेकिन बातचीत के जरिए भी अब तक शांति बहाल नहीं हो सका है.

 

Advertisement
Advertisement