बीते कुछ सालों से DMRC (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे. कई लोग इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में कुछ भी करने लग गए हैं. कोई अश्लीलता कर रहा है तो कोई बेवकूफी. ऐसे लोगों के वीडियो देखकर समझना मुश्किल हो जाता है कि इनपर गुस्सा किया जाए या पहले हंस लिया जाए.
ताजा मामला मेट्रो के अंदर रील के लिए पागलों की तरह डांस करने का है. इस वीडियो में किसी मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो का दरवाजा खुलता है. अंदर थोड़ी भीड़ है लेकिन अचानक एक स्कर्ट टॉप पहनी लड़की दौड़ते हुए अंदर आती है. वह पागलों की तरह कभी खंभा पकड़कर तो कभी नीचे बैठकर नाचने लगती है. आस पास लोग हैरान रह जाते हैं. वह बॉलीवुड गाने- मेरे साजन ने चुरा लिया... पर डांस कर रही है.
हालांकि ये तो नहीं कहा जा सकता कि ये वीडियो कब का है लेकिन एक्स पर हाल में इसे @desimojito नाम की आईडी से शेयर किया गया है. इसपर लोग ढेरों मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक ने मजे लेते हुए लिखा- ये लोग इंटरनेट ही बंद करवाकर मानेंगे. एक अन्य ने कहा- हद बेवकूफी है. कोई इसे रोकता क्यों नहीं . इसके अलावा कई लोगों ने डीएमआरसी को टैग कर इसपर एक्शन लेने के लिए कहा.
बता दें कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए है. कुछ दिन पहले वायरल हुए एक वीडियो में एक महिला स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने मेट्रो ट्रेन के अंदर दौड़- दौड़कर डांस करती दिखी थी. ये डांस अश्लील था और ये साफ है कि महिला रील के लिए खुद ये वीडियो बनवा रही थी. वीडियो को NCMIndia Council For Men Affairs की ट्विटर आईडी @NCMIndiaa द्वारा शेयर किया गया था. महिला भोजपूरी गाने पर डांस कर रही थी.