scorecardresearch
 

Miracle! 5 साल बाद कोमा से जागी महिला, आंखें खुलते ही सबसे पहले किया ये काम

जेनिफर की मां और बच्चे कोई उम्मीद न होते हुए भी उनसे मिलने अस्पताल में आया करते थे. पांच साल पहले 36 साल की उम्र में जेनिफर एक कार एक्सिडेंट का शिकार हो गई थीं.

Advertisement
X
पांच साल बाद ये महिला कोमा से जागी (तस्वीर- इंस्टाग्राम/goodnews_movement)
पांच साल बाद ये महिला कोमा से जागी (तस्वीर- इंस्टाग्राम/goodnews_movement)

ये एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो एक रात नहीं बल्कि 5 साल की नींद के बाद उठी है. बात आपको थोड़ा हैरान कर सकती है, लेकिन जेनिफर फ्लेवेलन के साथ ये वाकई में हुआ है. वो पांच साल से कोमा में थीं. जब वो उठीं तो अपने सामने उन्होंने अपनी मां को पाया. अमेरिका की रहने वाली जेनिफर की उम्र 41 साल है. उनकी मां और बच्चे कोई उम्मीद न होते हुए भी उनसे मिलने अस्पताल में आया करते थे.

पांच साल पहले 36 साल की उम्र में जेनिफर एक कार एक्सिडेंट का शिकार हो गई थीं. जब अस्पताल में उनका इलाज चलता रहा, तब उनकी मां और बच्चे वहां आकर मजाक करते और जीवन में होने वाली सारी बातें बताते. 

जेनिफर की 60 साल की मां मीन्स कहती हैं, 'वो उठी लेकिन पूरी तरह नहीं. वो बोल नहीं पा रही थी लेकिन सिर हिला रही थी. शुरुआत में वह बहुत सोती थी, लेकिन फिर जैसे-जैसे महीने बीतते गए, वो मजबूत होती रही और अधिक जागने लगी.' जेनिफर फ्लेवेलन करीब एक महीने पहले कोमा से जागी थीं. लेकिन अभी उनमें क्या बदलाव आए हैं. इस बारे में उनकी मां ने बताया है. जेनिफर के वर्तमान हालात को लेकर इंस्टाग्राम के पेज goodnews_movement पर बताया गया है. 

इसके कैप्शन में बताया गया है कि अपने बच्चों के लिए बेहतर बनने की जेनिफर की इच्छा सच हो गई. वो बेटे के लिए हुई एक पार्टी में भी गईं. बेटे ने कहा कि उसकी मां उसकी सबसे बड़ी सपोर्टर रही हैं और उन्हें फिर से ठीक देखना एक ऐसा क्षण है, जिस पर विश्वास नहीं हो रहा. मिशिगन के मैरी फ्री बेड रिहैबिलिटेशन अस्पताल में उनके डॉक्टर राल्फ वांग कहते हैं, 'ये बहुत दुर्लभ है. न केवल जागना बल्कि प्रोग्रेस भी करना. ऐसा 1-2 फीसदी मरीजों के साथ ही होता है, जो जागें और उनमें इतना ज्यादा सुधार भी आए.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement