
कहते हैं कि मर चुके इंसान के बारे में कुछ गलत नहीं कहना चाहिए. लेकिन मिशिगन की एक महिला ने अपनी मर चुकी मां के लिए अखबार और वेबसाइट में जो ओबिट (श्रद्धांजलि के लिए लेख) लिखा, उसे पढ़ने वाले हैरान रह गए.
मां के लिए लिखा बदतर बातें
स्टर्गिस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, गेल हार्वे हेकमैन नाम की इस महिला न 12 दिसंबर को मर चुकी अपनी मां लिंडा लर्नल हार्वे कल्लम स्मिथ स्टूल के बारे में बहुत ही बुरी बातें लिखी थीं. उसने अपनी मां पर हिंसक होने, उसके साथ होते यौन उत्पीड़न को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया और साथ ही उसके अपने पिता के बारे में झूठ बोलने का आरोप भी लगाया.
उन्होंने मां के बारे में ऐसी बातें कही थीं कि जब रिडर्स ने इसके डरावने कंटेट के बारे में शिकायत की, तो प्रकाशक ने थ्री रिवर्स समाचार साइट से इसे हटा दिया. गेल ने कहा- 24 साल और उससे पहले भी, मेरी मां मेरे साथ सिर्फ इसलिए रहती थी ताकि लोग उसे बुरा न कहें.
'हिंसक, घृणित और क्रूर थी वो'
आउटलेट के अनुसार, प्रिंट कराए गए ओबिट में हेकमैन ने उसकी दिवंगत मां के बारे में लिखा था 'एक माँ के रूप में, लर्नल हिंसक, घृणित और क्रूर थी. उसने गेल को शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, मौखिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया.' इसमें एक और आरोपी लर्नल के पूर्व पति का भी नाम है, जिसकी जर्नल ने पहचान नहीं की है.
'दुनिया ऐसी औरत के बिना बेहतर है'
कथित तौर पर इस नोट में आगे कहा गया है, "लर्नल ने गेल पर 'उसके पति को चुराने की कोशिश' करने का आरोप भी लगाया और उसे बुरी तरीके से पीटना शुरू कर दिया. गेल और उसके परिवार ने लर्नल को माफ कर दिया है और आशा करते हैं कि उसे शांति मिल गई होगी." लेकिन ये सब ये बताने के लिए लिखा गया है है, गेल या उसके परिवार को लर्नल की कमी महसूस नहीं होगी. वे सभी समझते हैं कि उसके बिना दुनिया बहुत बेहतर जगह है.' हेकमैन ने कहा कि उसे दुनिया को बताने के लिए ये सब लिखना जरूरी लगा.

'मेरे दिल में कोई नफरत है ही नहीं'
उसने जर्नल को बताया "मैं नफरत करने की कोशिश नहीं कर रही थी, मेरे दिल में कोई नफरत है ही नहीं. मैं बस गुस्से में हूं. मुझे लगता है कि कि अगर मैं इस बारे में बात नहीं करती, तो मैं इस दर्द से नहीं उबर पाउंगी. विलकॉक्स न्यूजपेपर्स के प्रकाशक माइक विलकॉक्स ने कहा कि यह ओबिट 15 दिसंबर को थ्री रिवर्स के प्रिंट संस्करण में प्रकाशित हुआ था. यह हमारी वेबसाइट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया था, और हमारी गलती है कि हमारी ओर से इसे अच्छी तरह से देखे बिना प्रकाशित किया गया था.
'कंटेंट के बारे में शिकायतें आईं तो...'
विलकॉक्स ने लिखा, "शोक संदेश में ऐसे कंटेंट के बारे में शिकायतें आने के बाद हमने इसे वेबसाइट से हटा दिया है. इधर, गेल ने कहा कि ओबिट छपने के बाद से कई लोग दुर्व्यवहार की अपनी कहानियों के साथ उनके पास पहुंचे हैं. गेल ने आउटलेट को बताया, मैं खुश हूं कि आखिरकार लोगों ने मेरे दर्द को समझा.