
इस महिला को अपने जन्मदिन पर मरे हुए पिता के सबसे बड़े राज के बारे में पता चला. वो अमेरिका के जॉर्जिया की रहने वाली है. महिला का नाम टिफैनी गार्डनर है. उसे पता चला कि जिन्हें वो बचपन से अपना पिता मानती थी, वो उसके असल पिता नहीं हैं.
टिफैनी की मां ने बताया कि एक एक्सीडेंट के बाद उसके पिता की मेडिकल कंडीशन ठीक नहीं थी. जिसके कारण वो पिता नहीं बन सकते थे. ऐसी स्थिति में उन्हें स्पर्म डोनर की मदद लेनी पड़ी. टिफैनी के पिता की जब कैंसर से मौत हुई, तब टिफैनी 4 साल की थीं.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद टिफैनी की मां ने दूसरी शादी कर ली. दोनों ने मिलकर टिफैनी को पाल पोसकर बड़ा किया. उन्हें मां की दूसरी शादी के बारे में बचपन में ही बता दिया गया था. मगर अब 36वें जन्मदिन पर उन्हें पता चला कि उनका असल पिता कोई स्पर्म डोनर है.
2018 में टिफैनी के सामने ये राज खुला था. वो बचपन से अपनी मां के पहले पति को ही अपना पिता मानती आईं. अब जब टिफैनी के सामने ये राज खुला तो वो हैरान रह गईं. लेकिन उन्होंने अपनी मां की मजबूरी भी समझी. वो और उनके पहले पति नहीं चाहते थे कि टिफैनी को इस सच के बारे में पता चले.

इसके बाद टिफैनी अपने असल पिता की तलाश में निकलीं. उन्होंने डीएनए टेस्ट कराया. ये एक लड़के से मैच हो गया. पता चला कि उसके और टिफैनी के पिता एक ही शख्स हैं. जो अभी जिंदा हैं. पहले तो उस शख्स ने परिवार के दबाव में आकर मिलने से इनकार कर दिया. लेकिन बाद में टिफैनी से संपर्क किया.
एक मुलाकात के बाद उस स्पर्म डोनर के परिवार ने टिफैनी से सभी तरह की बातचीत बंद करने का फैसला लिया. इस वक्त टिफैनी 41 साल की हैं और उनके तीन बेटे हैं. उनकी शादी को 17 साल हो गए हैं. वो अब अमेरिका में स्पर्म डोनर की पहचान न छिपाने की वकालत कर रही हैं.