scorecardresearch
 

दादी की मौत के बाद डायरी ने खोले पुराने राज, पढ़कर भर आएंगी आंखें- PHOTOS

महिला ने डायरी के कुछ पन्नों की तस्वीरें लेकर उन्हें इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है. जिसे गुड न्यूज मूवमेंट नामक के अकाउंट ने भी शेयर किया. डायरी में लिखी बातें लोगों का दिल छू रही हैं.

Advertisement
X
महिला को मिली अपनी दादी की डायरी (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
महिला को मिली अपनी दादी की डायरी (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

एक महिला को अपनी दादी की मौत के बाद उनकी डायरी मिली. जिससे कई राज उसके सामने खुल गए. उसने बताया कि डायरी को पढ़ने के बाद वो काफी इमोशनल हो गई. इन राज को जानने के बाद कोई अपने आंसू नहीं रोक पाएगा. नताली कारलो मागनो नामक महिला ने कहा कि उसकी दादी अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें डायरी में लिखा करती थीं. ये बातें उनसे खुद से जुड़ी थीं. नताली ने डायरी के कुछ पन्नों की तस्वीरें लेकर उन्हें इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है. जिसे गुड न्यूज मूवमेंट नामक के अकाउंट ने भी शेयर किया. डायरी में लिखी बातें लोगों का दिल छू रही हैं. 

डायरी के पहले पन्ने पर लिखा है, 'नताली आज एक हफ्ते की हो गई है.' नताली ने आगे पन्ने पलटे तो उनपर काफी इमोशनल लाइंस लिखी थीं. इसमें दादी और पोती के बीच का एक सीक्रेट भी लिखा था. डायरी में लिखा है, 'तुम्हारे और मेरे बीच एक राज है. तुम अकेली 6 कदम चली हो. हम इस बारे में मम्मी और पापा को नहीं बताएंगे. वो ऐसे पहले इंसान होने चाहिए, जो तुम्हें चलता हुआ देखें. तुम बहुत खुशनसीब हो, सब तुम्हें प्यार करते हैं नताली.'

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'नताली कारलो मागनो को अपनी दादी की लिखी डायरी मिली है, इसमें कुछ दिल को छू जाने वाले राज हैं.' ये पोस्ट सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आया. वो कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'मुझे भी बीते हफ्ते एक डायरी मिली. मेरी मां, जिनकी तब मौत हो गई थी जब मैं स्कूल में था. उन्होंने अपनी डायरी में मेरे जीवन के पहले पांच साल के दौरान की बातें लिखी हैं, जब वो मेरे साथ थीं. इसे पाकर ऐसा लगा मानो मां को वापस पा लिया हो. ये टाइम ट्रैवल के जैसा है. ये एक खजाना है.' 

Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये बहुत प्यारा है. मैंने अपने प्रत्येक बच्चे के लिए तब लिखना शुरू किया, जब वो छोटे थे. यह मुझे याद दिलाता है कि मुझे और अधिक लिखने की आवश्यकता है, न कि केवल यही और अभी में उलझे रहने की. इस तरह वे किसी दिन पीछे मुड़कर देख सकते हैं और याद कर सकते हैं कि मैं उनसे कितना प्यार करती थी.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement