
एक महिला 'मिस्टर परफेक्ट' की तलाश में है. डेटिंग ऐप पर वो अपने लिए पार्टनर खोज रही है. लेकिन पिछले 3 सालों में उसे कोई भी मनपसंद शख्स नहीं मिला. अब तक वो 1000 से ज्यादा लोगों को रिजेक्ट कर चुकी है. उसने कहा कि डेटिंग ऐप पर हजारों प्रोफाइल मैच होने के बाद भी ऐसा कोई नहीं मिला, जिससे शादी रचा सकूं. कोई भी उसके स्टैण्डर्ड पर फिट नहीं बैठ रहा है.
'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, 41 साल की इस महिला का नाम क्लेयर डी है. वो वेल्स के स्वानसी की रहने वाली हैं. क्लेयर अभी सिंगल मदर के रूप में जिंदगी जी रही हैं. साल 2020 में उनका पति से ब्रेकअप हो गया था. इस रिश्ते से उनकी एक बेटी है.
ब्रेकअप के कुछ साल बाद क्लेयर को पार्टनर की जरूरत महसूस हुई. ऐसे में उन्होंने डेटिंग ऐप्स का रुख किया. लेकिन तब से लेकर आजतक उन्हें कोई 'मिस्टर परफेक्ट' नहीं मिला. उनकी ये तलाश पिछले 3 साल से जारी है. उन्होंने अपने होने वाले पार्टनर के लिए आठ मानक यानि स्टैण्डर्ड तय किए हैं, जो कोई उनपर खरा उतरेगा वो उसी के साथ शादी रचाएंगी.

पेशे से सिंगर क्लेयर कहती हैं कि वो अपनी जिंदगी के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहतीं. इसीलिए डेटिंग ऐप पर 1000 मर्दों से प्रोफाइल मैच होने के बाद भी किसी को डेट नहीं कर रही. उन्होंने टिंडर, फेसबुक जैसे कई ऐप्स पर अपनी प्रोफाइल डाल रखी है. लेकिन अभी तक कोई ऐसा शख्स नहीं मिला, जिससे वो शादी कर सकें.
महिला ने बताया किस तरह के शख्स से करेंगी शादी
क्लेयर चाहती हैं कि उनका होने वाला जीवनसाथी बिना शर्त प्यार देने वाला इंसान हो. उन्हें पार्टनर के रूप में मसल मैन नहीं बल्कि अधेड़ आदमी चाहिए. उसका कद 6 फीट हो, क्योंकि क्लेयर खुद भी 5 फीट और 8 इंच लंबी हैं. वो रात में बहुत ज्यादा घूमने-फिरने वाला नहीं हो.
उन्हें वैसा शख्स चाहिए जिसके सिर पर घने बाल हों. वो गंजा नहीं होना चाहिए. इसके अलावा वो शख्स हर तरह से क्लेयर को लाड-प्यार करे और दिखाता रहे कि वो उन्हें कितना ज्यादा चाहता है. क्लेयर को मम्माज बॉय बिल्कुल नहीं पसंद है. साथ ही तलाकशुदा मर्द भी उन्हें नहीं चाहिए. इन सारे पैरामीटर्स को पूरा करने के साथ-साथ क्लेयर के भावी पति को अमीर भी होना चाहिए.
बता दें कि क्लेयर ने साल 2020 में ही शादी की थी. लेकिन उनकी ये शादी सिर्फ एक महीना ही चल सकी. पति ने क्लेयर को छोड़ दिया था. इस घटना के बाद से क्लेयर बिल्कुल भी समझौता नहीं करना चाहतीं. वह उसी से शादी करेंगी, जो उनके तमाम पैरामीटर्स पर खरा उतरेगा.
क्लेयर अभी तक सैकड़ों लोगों के साथ डेट पर जा चुकी हैं. वो उनसे बातचीत करती, उन्हें परखती हैं और जब ठीक नहीं लगता तो उनको अलविदा कह देती हैं. बकौल क्लेयर- तलाश जारी है.