scorecardresearch
 

'बहुत काम कराता था और गुस्से में तो...', महिला ने बॉस से लिया ऐसा खतरनाक बदला

कई बार कुछ लोगों को ऑफिस में ऐसे बॉस मिल जाते हैं जिनके साथ काम करके कोई भी डिप्रेस हो जाए. इसी तरह के अपने बॉस के अमानवीय और हद से ज्यादा बुरा व्यवहार से परेशान एक महिला कर्मचारी ने उससे ऐसा बदला लिया कि उसके होश उड़ गए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

नौकरी पर लोगों को कई बार ऐसे बॉस को झेलना पड़ता है जो उन्हें बिल्कुल पसंद न हो. ऐसे में अधिकतर लोग परेशान होकर नौकरियां बदल लेते हैं. लेकिन अपने बॉस से परेशान एक महिला ने उससे जो बदला लिया वह हैरान करने वाला है. महिला ने रेडिट पर पूरा किस्सा सुनाया तो लोग उसकी तारीफ करने लगे. 

'13 घंटों तक काम करवाता था बॉस'

महिला ने लिखा- मेरा बॉस मुझसे बहुत अधिक काम करवाता था और मैंने उससे खतरनाक बदला लिया. महिला ने बताया- मेरा बॉस बहुत बुरा आदमी था. वह मुझसे 13 घंटों तक काम करवाता था. कर्ज चुकाना था इसलिए मैं नौकरी करने को मजबूर थी. 

'गुस्से में मुझपर बोतल और की-बोर्ड फेंकता था'

उसने आगे लिखा- बात सिर्फ काम तक की सीमित नहीं थी बल्कि वह तो मुझ पर गुस्से में बोतल और कीबोर्ड जैसी चीजें फेंक दिया करता था. वहीं मेरी कंपनी के अपर मैनेजमेंट का कहना था कि ये क्षेत्र (कंस्ट्रक्शन) ही ऐसा है कि आपको सर्वाइव करने के लिए बहुत कुछ झेलना होता है.  मैं अपनी 2 साल की नौकरी में इन चीजों के चलते कई बार रोई हूं.

'जिंदगी भर याद रखेगा मेरा बदला'

Advertisement

महिला ने आगे बताया- मेरा पति शो और कॉन्सर्ट्स को वॉलंटीयर करता है. ऐसे में 2 सालों तक मेरे बॉस ने हमेशा मुझसे अपने और अपनी पत्नी के लिए कॉन्सर्ट के टिकट लिए, लेकिन ये नौकरी छोड़ने से पहले मैंने जो किया उसे वह जिंदगी भर याद रखेगा. 

मुझसे मांगे थे कॉन्सर्ट के टिकट

महिला ने बताया कि मेरे नौकरी छोड़ने से पहले मेरे बॉस ने एक बार फिर मुझसे किसी कॉन्सर्ट के टिकट मांगे. इसपर मैंने उसे कहा - टिकट सिर्फ शहर के बाहर हो रहे कॉन्सर्ट के लिए हैं तो आपको वहां जाना होगा. मेरे बॉस को कॉन्सर्ट बहुत पसंद हैं तो वह इसके लिए मान गया. 

QR कोड में कर दिया हेरफेर

उसने आगे लिखा- कुछ सप्ताह के बाद मैंने उन्हें टिकट लाकर दे दिए, लेकिन इसके QR कोड में हमने हेरफेर कर दिया जिससे वह इनवैलिड हो गया. इसके अलावा टिकट पर न तो मेरे पति का नाम था न ही मेरे बॉस का जिससे कि सही टिकट निकाला जा सके. मुझे ये भी पता था कि मेरे बॉस मेरे पति का पूरा नाम भी नहीं पता है.

परेशान होकर करता रहा फोन पर फोन 

महिला ने बताया- इसके बाद मैंने बॉस के इंस्टाग्राम पर देखा कि वह अपनी पत्नी के साथ कॉन्सर्ट के लिए दूसरे शहर चल दिया है. दूर शहर जाकर गड़बड़ टिकट के चलते मेरे बॉस को कॉन्सर्ट में एंट्री नहीं मिली तो उसने मुझे कई फोन किए लेकिन मैंने एक फोन भी नहीं उठाया और मजे से टीवी देखती रही.  ये बदला लेकर मुझे खूब सुकून मिला. 

Advertisement

'सबक सिखाकर ठीक किया'
 
महिला के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आपने बिल्कुल ठीक किया. किसी ने लिखा कि किसी भी बॉस को इस तरह से काम कराने के कोई अधिकार नहीं है, इसे सबक सिखाकर ठीक किया. वहीं किसी ने लिखा- लेकिन वह अगले कर्मचारी के साथ फिर ऐसा ही करेगा. ऐसे लोग कभी नहीं बदलते.

 

Advertisement
Advertisement