हर कोई अपने पार्टनर को दुनिया की खूबसूरत जगह पर ले जाकर प्रपोज करना चाहता है. लेकिन कैसा हो कि आप अपने ब्वायफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से खुलेआम अपने प्यार का इजहार कर रहे हों और वह जोर- जोर से हंसने लगे. हो सकता है आपको थोड़ा बुरा लग जाए कि शायद वह आपके जज्बातों का मजाक उड़ा रहा है. हाल में एक महिला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ लेकिन ये जो भी था वह बहुत प्यारा था.
इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों को खूब पसंद आया. मैजिकल न्यूज नाम के इंस्टाग्राम पेश पर शेयर किए गए इस वीडियो में डिज्नी लैंड में खड़ा एक कपल पहले किस करता है और फिर लड़की लड़के को प्रपोज करने के लिए एक अंगूठी लेकर घुटनों पर बैठ जाती है. लेकिन यहां अजीब बात ये है कि लड़की के ऐसा करते देख लड़का जोर- जोर से हंसने लगता है. लड़की कंफ्यूज हो जाती है कि वह किसी से इस सरप्राइज का पूरा वीडिया बनवा रही है और उसका ब्वायफ्रेंड बिना बात अजीब तरह स हंसे जा रहा है.
फिर जरा देर में समझ आता कि आखिर वह ऐसा अजीब बर्ताव क्यों कर रहा है. सामने आया इसका कारण इतना प्यारा है कि लड़की ने सोचा भी नहीं था. दरअसल, लड़का भी अपनी जेब से अंगूठी निकालकर घुटनों पर बैठ जाता है और लड़की से प्यार का इजहार करते है.
कमाल की बात है कि डिज्नी लैंड पहुंचकर दोनों के मन में एक ही प्लान था. वह था एक दूसरे को सरप्राइज करना. जब ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग इस कपल को लेकर खूब प्यारी बातें लिखने लगे. किसी ने कमेंट में लिखा- मोहब्बत दो तरफा हो तो इससे ज्यादा क्या ही चाहिए. वहीं एक अन्य ने लिखा- काश मुझे भी कोई इतना प्यार करने वाला मिलता. एक यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं एक दूजे के वास्ते बने लोग. बता दें कि ऐसा ही कुछ समय पहले देखने को मिला था जब इंग्लैंड के एक कपल ने एक साथ एक दूसरे को प्रपोज किया था. ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.