scorecardresearch
 

पहले बेटा कहा, फिर 45 हजार का चूना लगाने लगा... महिला ने बताया कैसे UPI Scam से बची

महिला ने बताया कि फोन करने वाले शख्स ने उसे 'बेटा' कहकर संबोधित किया. वो पैसे ट्रांसफर करने की जल्दबाजी दिखा रहा था. शख्स ने कहा कि आपके पिता इस प्लैटफॉर्म पर नहीं हैं, तो आप ही अपने Gpay की डिटेल्स दे दीजिए.

Advertisement
X
महिला ने शेयर की स्कैम से बचने की कहानी (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
महिला ने शेयर की स्कैम से बचने की कहानी (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

मुंबई की रहने वाली एक महिला ने बताया है कि कैसे उसने खुद को UPI स्कैम से बचाया है. वो चौंकन्ना रही, इसी वजह से बच पाई. एक शख्स ने सबसे पहले इस महिला को फोन किया और बताया कि आपके पिता से बात हो गई है. LIC के 25 हजार रुपये आपको ट्रांसफर करने को कहा है. क्योंकि आपके पिता को डिजिटल पेमेंट के तरीकों का इस्तेमाल करना नहीं आता. फोन करने वाले शख्स ने महिला को 'बेटा' कहकर संबोधित किया. वो पैसे ट्रांसफर करने की जल्दबाजी दिखा रहा था. शख्स ने कहा कि आपके पिता इस प्लैटफॉर्म पर नहीं हैं, तो आप ही अपने Gpay की डिटेल्स दे दीजिए.

इसके बाद महिला को फोन पर मैसेज आए. महिला का नाम तमन्ना है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस मामले की जानकारी देते हुए कहा, 'मुझे एक शख्स का फोन आया, जिसने कहा कि उसे मेरा नंबर मेरे पिता से मिला है क्योंकि मेरे पिता Gpay पर नहीं हैं और मैं हूं (जो कि सच है).'

तमन्ना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि हाल में ही मेरे पिता और मैं निवेश करने और इस मामले में आगे क्या करें, इस पर चर्चा कर रहे थे. वो बस घर से ही निकले थे, तभी मेरे पास फोन आया. उस शख्स ने कहा कि उसे मेरे पिता से मेरा नंबर मिला है. उसने LIC का पैसा देने की बात कही. मुझे अभी तक शक नहीं हुआ था. उसने 25 हजार रुपये देने की बात कही. मुझे पहला मैसेज 20 हजार रुपये के ट्रांसफर का आया. उसने कहा, 'बेटा तुम्हें पैसे मिल गए हैं.'

Advertisement

अपने पोस्ट में उन्होंने आगे बताया कि मैंने SMS देखकर कहा कि हां पैसे आ गए हैं. फिर उसने कहा कि वो अब 5 हजार रुपये ट्रांसफर करेगा. वो शख्स फोन पर ही बात कर रहा था. उसके फोन में एक आवाज भी आई. मेरे पास अब दूसरा SMS आया. लेकिन इसमें 5 हजार के बजाय 50 हजार लिखा था. फिर उसने कहा, 'अरे बेटा, मैंने 5 हजार की जगह 50 हजार रुपये भेज दिए हैं. चिंता मत करो. मुझे 45 हजार रुपये लौटा दो.' 

वो लिखती हैं कि इस बार मैंने उस शख्स को पकड़ लिया. मैंने उसे कहा कि मुझे केवल SMS आए हैं, Gpay पर कोई पैसा नहीं आया. उसने मुझे कहा कि Gpay खोलो. यहां नोटिफिकेशन में मुझे कहा गया कि Gpay पर मैसेज आया है. इसमें भी पैसे ट्रांसफर होने की बात लिखी थी. मैंने उस शख्स से कहा कि Gpay पर मैसेज आया है लेकिन पैसा नहीं. उसने कहा कि क्या मैं उसकी तरफ से स्क्रीनशॉट देखना चाहती हूं. तब मैंने कहा कि वो मेरे पिता के आने तक इंतजार करे और मैं उसे पिता के नंबर से ही फोन करूंगी. तभी वो गायब हो गया. 

तमन्ना ने कहा कि मैंने शुरुआत में कोई संदेह नहीं किया क्योंकि फोन की टाइमिंग ही ऐसी थी. मेरे पास सोचने का भी वक्त नहीं था क्योंकि उस शख्स ने अपना नाम बताया, हर लाइन के आखिर में वो बेटा बोल रहा था. वो फोन पर जल्दबाजी करता रहा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement