
दुनियाभर में अपराधियों के अपराध करने के अलग-अलग तरीके हैं. कोई धावा बोलता है तो कोई पहले धमकी देता है. लेकिन हाल में एक महिला के साथ जो हुआ वो उसके लिए बड़ी चिंता का कारण बन गया. ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में रहने वाली महिला ने फेसबुक के जरिए लोगों से इसे शेयर किया तो लोगों की प्रतिक्रिया ने उसे और भी डरा दिया.
घर पर बना मिला लाल रंग का चिन्ह
दरअसल, महिला ने बताया कि 'मुझे कुछ दिन पहले अपने घर के लेटर बॉक्स पर एक लाल रंग का अजीब सा चिन्ह दिखा था और आज मुझे घर के साइ़ड गेट पर एक और निशान दिखा और दो रात पहले मुझे घर का दूसरा गेट खुला मिला था. मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये क्या हो रहा है और मैं बहुत चिंतित हूं.'
लोगों ने बताया चिन्ह का मतलब
महिला ने आगे कहा- 'ये गेट मुश्किल से खुलता है फिर भी मैं मान लेती हूं कि शायद हवा से खुला होगा. क्या घर पर इस तरह के अजीब चिन्ह जैसे चीजें किसी और के साथ हुई हैं?' महिला के इस पोस्ट पर उसे ढेरों रेस्पांस मिले. एक ने लिखा कुछ चोरों ने कुत्ता चोरी करने के लिए आपके घर को चिन्हित किया है.
सच्चाई जानकर और भी घबरा गई महिला
उसने लिखा 'मैंने लोगों को ऐसा करते हुए और किसी इललीगल फाइट के लिए कुत्तों को चुराने की बात को सुना है. ध्यान रहे कुत्तों को अंदर रखें. वे घरों पर निशान लगाते हैं और बाद में रात में कुत्तों को चुराने का प्रयास करते हैं.' एक अन्य ने लिखा- अगर कुत्ता नहीं है तो और भी चिंता कि बात है क्योंकि ऐसे में चिन्ह का मतलब है कि आपके घर को और भी अधिक नजर रखी जा रही है.
'चोरों द्वारा इस्तेमाल किए गए गुप्त कोड'
लोगों ने महिला को पुलिस को निशानों के बारे में बताने और सुरक्षा कैमरे लगाने और अपने गेट पर ताला लगाने की भी सलाह दी गई. कुछ समय पहले इसी तरह की एक घटना एडिलेड में हुई थी, जहां घरों पर काले निशान लिखे पाए जाने के बाद एक घर के मालिक ने 'चोरों द्वारा इस्तेमाल किए गए गुप्त कोड' का खुलासा किया था. उसके घर पर तीन जगह पर इस तरह के निशान दिखाई दिए थे.

NT और S का चिन्ह?
महिला ने रेडिट पर निशानों की तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें घर के दो हिस्सों को चार सीधी समानांतर रेखाओं से चिह्नित किया गया है और घर के दूसरे हिस्से पर 'NT' लिखा था. उन्होंने पाया कि कॉलोनी के दूसरे छोर पर बने आखिरी घर पर भी निशान था जिसमें घर को 'S' के साथ चिह्नित किया गया था.
उन्होंने रेडिट यूजर्स से रहस्य को सुलझाने में मदद मांगी और पूछा कि क्या यह चोरों द्वारा इस्तेमाल किए गए कोड का हिस्सा हो सकता है. उन्होंने लिखा, 'ये हमारे बाड़ और पिछले दरवाजे के प्रवेश द्वार पर अंकित हैं.' क्या घर को चोरी के लिए चिन्हित किया जा गया है?'
'चोर सेंध लगाने की कोशिश में हैं'
एक यूजर ने लिखा 'चोर आपकी संपत्ति में सेंध लगाने की फिराक में हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- NT= No Threat, S= Security'. हालांकि महिला ने आखिरकार पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. इसके बाद पुलिस ने इलाके के अन्य लोगों से उनके घर पर इस तरह के चिन्ह पाए जाने पर तुरंत सूचित करने को कहा है.