scorecardresearch
 

पालने में सोती है, खिलौनों से खेलती है... फुल टाइम Baby बनकर रहती है ये महिला

इस महिला की कहानी सुनकर हर कोई हैरानी जताता है. वो खुद को एक बच्चे की तरह रखती है. महिला पालने में सोती है, खिलौनों से खेलती है और नैपी पर हजारों रुपये खर्च कर देती है.

Advertisement
X
बच्चों की तरह रहती है ये महिला (तस्वीर- @mindlessdiaper/X)
बच्चों की तरह रहती है ये महिला (तस्वीर- @mindlessdiaper/X)

एक महिला ने बताया है कि वो हर महीने 230 पाउंड (करीब 24 हजार रुपये) केवल अपने नैपी पर खर्च कर देती है. वो फुल टाइम बेबी बनकर रहना पसंद करती है. उसके खाने से लेकर सोने तक का तरीका बच्चों वाला है. कंटेंट क्रिएटर पैगी मिलर अमेरिका के ईस्ट कोस्ट की रहने वाली हैं. वो पालने में सोती हैं. सुबह के वक्त डायपर बदलती हैं. फिर खिलौनों से खोलती हैं. इसी का ऑनलाइन कंटेंट बनाकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देती हैं. 

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, मिलर खुद को एक एडल्ट बेबी बताती हैं. उन्होंने इस लाइफस्टाइल को साल 2018 में अपनाया था और 2020 में भी कहा कि वो इसे नॉर्मलाइज करना चाहती हैं. वो केवल डायपर पर ही हर महीने हजारों रुपये खर्च कर देती हैं. ये पैसा उनके पेड सब्सक्राइबर्स देते हैं. हालांकि लोग मिलर को मानसिक रूप से बीमार बोलते हैं. तो कुछ कहते हैं कि उनके अंदर दिमाग की कमी है. लेकिन मिलर लोगों के इन निगेटिव कमेंट्स पर ध्यान नहीं देतीं.  

वो कहती हैं कि उनके दोस्तों और परिवार ने उनके रहने के इस तरीके को स्वीकार कर लिया है. वो हमेशा अपने लिए खिलौने इकट्ठा करना पसंद करती हैं. वो कहती हैं कि जब उन्होंने इस तरह रहने के बारे में सोचा तो लोगों ने हैरानी जताई. इसके बाद उन्होंने इंटरनेट की मदद ली. तो उन्हें पता चला कि वो ऐसी अकेली महिला नहीं हैं. उनके जैसे बहुत से लोग हैं.

Advertisement

उन्होंने अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाया. अपनी वेबसाइट बनाई. अब वो अपनी सबसे अच्छी एडल्ट बेबी लाइफ जी रही हैं. उनका कहना है कि मुझे खिलौनों से खेलना पसंद है. वो चीजें लेना पसंद है, जो बचपन में लेते थे. पॉली पॉकेट और बार्बी एकत्रित करना अच्छा लगता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement