एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने बड़े भाई की कॉपी शेयर की है. जो उसे अलमारी की सफाई करते वक्त मिली. उसके भाई की 11 साल की उम्र में ही मौत हो गई थी. तब वो महज 1 साल की थी. कॉपी में लिखी बातें पढ़कर महिला इमोशनल हो गई. इसमें उसके भाई ने उसी के बारे में काफी बातें लिखी थीं. उसने लिखा था कि बड़ा भाई बनने को लेकर वो बहुत उत्साहित था. महिला ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बुट्टा बताया है.
बुट्टा के भाई ने लिखा कि वो उम्मीद करता है कि उसकी बहन बड़ी होकर उसके जैसी बनेगी. इस नोट को शेयर करने से पहले बुट्टा ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैंने वास्तव में उसके कई जर्नल पढ़े हैं, लेकिन ये इतना अलग था, वो काफी छोटा था, लेकिन जीवन को लेकर काफी समझदार और गंभीर लग रहा था, कि वह स्पाइस गर्ल्स (मशहूर गर्ल्स ग्रुप) के बारे में बात कर रहा था, कि कैसे वह उनमें से एक के साथ लड़के की तरह रहना चाहता है!!! '
16 जनवरी, 1998 की तारीख वाले इस नोट में शीर्षक लिखा है, 'मेरी बेबी सिस्टर'. इसमें बुट्टा के भाई ने आगे लिखा है, 'मेरी छोटी बहन का जन्म... को हुआ था, वो 5 दिन की है और बहुत छोटी है. मेरी बहन बड़ी होगी और मेरे जैसे ही स्कूल में पढ़ेगी. मेरी बहन क्या बनने वाली है, इसका पता तब चलेगा जब वो बात करना शुरू करेगी. मैं अपनी मां और बहन से प्यार करता हूं. मुझे उम्मीद है कि मेरी बहन बड़ी होकर मेरे जैसी बनेगी.'
बुट्टा ने अपने भाई की तस्वीर भी शेयर की है. वो आगे लिखती है, 'मेरा भाई प्यार से भरा हुआ था और बहुत लोग उससे प्यार करते थे. उसने एक अच्छा जीवन जिया. मुझे खुशी है कि मुझे ये नोटबुक मिली क्योंकि इसमें हर चीज के बारे में विस्तार से बताया गया है! उसका निकनेम बुट्टा था और मैं भी उसी निकनेम से जानी जाती हूं, मैं बड़ी होकर उसके जैसा ही बनी हूं.' बुट्टा के पोस्ट को 14.4 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.