इस महिला ने लोगों को बताया कि वो महज 34 साल की उम्र में ही दादी बन गई. उसने अपने परिवार के साथ मिलकर इसका जश्न भी मनाया. लेकिन फिर एक कड़वी सच्चाई भी बताई. ये महिला सिंगापुर की इन्फ्लुएंसर है. उसने कहा कि उसका बेटा महज 17 साल की उम्र में ही पिता बना है. अभी न तो उसकी पढ़ाई पूरी हुई है न ही कमाई का कोई जरिया है. इसलिए अब वही उसके बच्चे की परवरिश के लिए आर्थिक मदद देगी. अपना चिकन हॉटस्पॉय रेस्टोरेंट चलाने वाली शिरली लीन्ग के इंस्टाग्राम पर 17 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. वो अपने अच्छे लुक्स के चलते मशहूर हुई.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इसके साथ ही शिरली ने साल 2022 में सिंगापुर की मिलिट्री कॉमेडी फिल्म में काम किया है. उसकी तीन शादी हुई हैं. सबसे पहली संतान को महज 17 साल की उम्र में ही जन्म दिया था. उसका एक छोटा बेटा और तीन बेटियां भी हैं. वो कुल पांच बच्चों की मां है. वो कहती है, 'चूंकी बच्चे अभी बड़े हो रहे हैं, तो आपको उन्हें बताना होगा कि मां की तरह न बनें, कम उम्र में शादी न करें. लेकिन आप उन्हें इसके लिए जितना मना करेंगे, वो ऐसा उतना ही ज्यादा करेंगे.' शिरली के बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रेग्नेंट कर दिया था. जिसके कारण उसे कम उम्र में ही मां बनना पड़ा. शिरली ने कहा कि वो भी 17 साल की उम्र में मां बनीं. और उसका बेटा भी 17 साल की उम्र में पिता बना है.
शिरली आगे कहती है, 'अब जो हो गया, वो हो गया. बेटे को डांटने के बजाय, मुझे उसे सलाह देना और सपोर्ट करना ज्यादा सही लगता है.' वो कहती है कि बेटे ने बच्चे की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया था. लेकिन वो दोबारा भी यही गलती करता. इसी वजह से उसने खुद बच्चे की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने का फैसला किया. उसने कहा, 'कम उम्र में माता-पिता बनने वाले लोगों को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. जो कि आसान नहीं है. लेकिन इसके बाद से मैं अपने बेटे को यही सिखा सकती हूं कि अपने किए काम की जिम्मेदारी कैसे लेनी चाहिए.' हालांकि इस मसले पर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस छिड़ गई है.
एक यूजर ने कहा, 'मुझे लगता है कि तुम एक असफल मां हो. क्या इतनी कम उम्र में एक बच्चे का परिवार शुरू करना सही है?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये मां बढ़िया काम कर रही है, हमेशा अपने बच्चे को एक जिम्मेदार इंसान बनने के लिए उन्हें गाइड करती है. '