scorecardresearch
 

24 कैरेट गोल्ड के नाखून, अरबपति की पत्नी की लाइफ देख चौंके लोग

महिला का कहना है कि वह अरबपति शख्स की पत्नी है. महिला ने सोशल मीडिया पर बताया है कि यह किन चीजों पर पैसा खर्च करती है. महिला का कहना है कि वह कोई मामूली मैनीक्योर नहीं करवाती बल्कि उसने अपने नाखूनों पर 24 कैरेट गोल्ड से मैनीक्योर करवाया है.

Advertisement
X
ऐमिली ने सोने से मैनीक्योर कराने का दावा किया है (तस्वीर- ट्विटर)
ऐमिली ने सोने से मैनीक्योर कराने का दावा किया है (तस्वीर- ट्विटर)

दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके पास जरूरत से ज्यादा पैसा है. इतना ज्यादा पैसा कि वो खुद ही सोच में पड़ जाते हैं कि इसे कैसे खर्च किया जाए. फिर यही पैसा उन चीजों पर खर्च किया जाता है, जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते. खुद को एक अरबपति शख्स की पत्नी बताने वाली एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी लाइफस्टाइल के बारे में बताया है जिसे जानकर लोगों ने हैरानी जताई है. ये महिला उन चीजों पर भी पैसा खर्च करती है, जिसके बारे में हम और आप सोच भी नहीं सकते.

महिला ने सोशल मीडिया पर बताया कि उसके नाखून भी 24 कैरेट गोल्ड के हैं. इस महिला का नाम ऐमिली है. ऐमिली ने टिकटॉक पर एक पोस्ट किया और बताया कि वह एक अरबपति शख्स की पत्नी हैं, जिसकी वजह से ग्लैमरस लाइफस्टाइल के साथ जीने में सक्षम हैं. उनके पास महंगे से महंगे बैग का क्लेक्शन है. ऐमिली इस बात का पूरा ध्यान रखती हैं कि वह दिखने में कैसी लग रही हैं. इसके लिए वह स्पा जाती हैं और अपने नाखूनों को भी समय-समय पर ट्रीटमेंट दिलवाती हैं. उन्होंने 24 कैरट गोल्ड से मैनीक्योर करवाया है. 

सिक्योरिटी गार्ड पहनता है डिजाइनर कपड़े 

ऐमिली खुद को अरबपति की पत्नी बताती हैं (तस्वीर- सोशल मीडिया)

ऐमिली अक्सर अपनी बेटी के साथ ब्रांडेड शोरूम्स में सामान खरीदने जाने के वीडियो शेयर करती हैं. वह स्पोर्ट्स कार में सफर करती हैं. उनका सिक्योरिटी गार्ड डिजाइनर कपड़े पहनता है. वह शॉपिंग पर भी साथ जाता है.

Advertisement

ऐमिली के लाइफस्टाइल के बारे में जानकर लोग सोशल मीडिया पर हैरानी जता रहे हैं. एक शख्स ने कहा, 'मैं अपने लिए ऐसे जीवन की कल्पना कर रहा हूं. मुझे ये चाहिए.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'जबकि हममें से कई अपना किराया भी मुश्किल से दे पाते हैं.'

चलती ट्रेन से कूदी महिला, देखें Video

Advertisement
Advertisement