यूं तो इंसानों में बदले की भावना होती ही है, यानी अगर कोई हिंसा करे तो लोग हिंसा से ही बदला लेते हैं. मगर, ऐसा भी नहीं है कि कुत्ता काटे तो उसे पलटकर काट लें. लेकिन हाल में चीन की एक 18 साल की एक लड़की ने तो कुछ ऐसा ही किया और चर्चा में आ गई.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के अनुसार यूनिवर्सिटी की डोरमेट्री में रहते हुए लड़की को एक चूहे ने हाथ में काट लिया था. इस बात पर उसको इतना गुस्सा आया कि उसने उसे भगाने या पिंजड़े में कैद करने की जगह खतरनाक बदला लेने के फैसला किया.
चूहे के सिर पर छप गए दांतों के निशान
उसने चूहे को किसी तरह अपने हाथों में पकड़ लिया और उसके सिर पर दांतों से काट लिया. ये हमला इतना तेज था कि चूहे के सिर पर लड़की के दांतों के दो निशान बन गए. कथित तौर पर कसकर मुट्ठी में पकड़े जाने के कारण दम घुटने से चूहा जल्द ही मर गया.
इलाज के दौरान शर्म से मुंह छुपाया
इस बीच, चूहे में दांत गड़ाने के कारण लड़की के होठों पर भी चोटें आईं. छात्रा ने बाद में अपने डॉयिन अकाउंट पर जानकारी दी कि उसने इलाज करा लिया है और अब वह ठीक है. वहीं, उसकी रूममेट ने कहा कि उसे तुरंत अपने किए पर पछतावा हुआ और इलाज के दौरान वह शर्म से अपना चेहरा छुपा रही थी. लड़की का इलाज करने वाले डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने ऐसा केस पहले कभी नहीं देखा था. उन्होंने आगे कहा, ''डॉक्टर को यह समझने में थोड़ा समय लगा कि उसकी केस फ़ाइल को कैसे लिखा जाए.''
सोशल मीडिया पर लोग बनाने लगे मीम्स
लड़की की इस हरकत ने मेन लैंड के सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया है. इस घटना पर मीम्स की भी बाढ़ आ गई. कुछ यूजर्स ने मजाक में उन्हें घर पर चूहों की समस्याओं में हेल्प के लिए आने को भी कहा. एक यूजर ने लिखा, ''मैं उसे 2023 की सबसे बड़ी साहसी लड़की के रूप में घोषित करता हूं. क्या आप हमारे चावल के खेतों की निगरानी कर सकती हैं?''
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के अनुसार,चूहों को कई बीमारियों को फैलाने के लिए जाना जाता है. ये बीमारियाँ चूहे पालने, उनके मल मूत्र, या लार के संपर्क में आने या उनके काटने से सीधे लोगों में फैल सकती हैं.