scorecardresearch
 

काम पर जाने के लिए उतरनी पड़ती हैं हजारों सीढ़ियां, चीन के शख्स ने दिखाया रोजमर्रा का संघर्ष!

चीन के चोंगकिंग शहर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें एक शख्स अपने रोज़मर्रा के सफर की झलक दिखा रहा है. यह वीडियो पहाड़ों पर बसे इस अनोखे शहर के जटिल डिजाइन और वहां के निवासियों की कठिन दिनचर्या को सामने लाता है.

Advertisement
X
काम पर जाने के लिए उतरनी पड़ती हैं हजारों सीढ़ियां! Image Credit-@PicturesFoIder
काम पर जाने के लिए उतरनी पड़ती हैं हजारों सीढ़ियां! Image Credit-@PicturesFoIder

चीन के चोंगकिंग शहर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें एक शख्स अपने रोज़मर्रा के सफर की झलक दिखा रहा है. यह वीडियो पहाड़ों पर बसे इस अनोखे शहर के जटिल डिजाइन और वहां के निवासियों की कठिन दिनचर्या को सामने लाता है.

'कितनी गहरी है चोंगकिंग की यात्रा?'

वीडियो की शुरुआत में शख्स जम्हाई लेते हुए अपने दिन की शुरुआत करता है. स्क्रीन पर एक टेक्स्ट लिखा आता है, 'चोंगकिंग में काम पर जाने की यात्रा कितनी गहरी होती है?'. इसके बाद वह अपनी यात्रा शुरू करता है, जो किसी भूलभुलैया से कम नहीं लगती.

देखें वायरल वीडियो

शुरुआत में वह अनगिनत सीढ़ियों की कतार से नीचे उतरता है, फिर आवासीय इलाके, व्यस्त बाजारों और सड़कों को पार करता है. जब लगता है कि सफर खत्म हो गया, तभी वह घोषणा करता है, 'अब मेट्रो लेनी है,' और छह और सीढ़ियों से नीचे उतर जाता है.

चोंगकिंग का बहुस्तरीय शहरी ढांचा

यह सफर आवासीय इमारतों और जटिल रास्तों से होते हुए ऑफिस पहुंचने पर खत्म होता है. इस यात्रा ने चोंगकिंग के ऊंचे-नीचे और बहुस्तरीय शहरी ढांचे की अद्भुत झलक पेश की है, जिसे लोग 'शहरी चमत्कार' के रूप में देख रहे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 'चोंगकिंग में एक आदमी का काम पर जाने का सफर देखें' कैप्शन के साथ शेयर किया गया. अब तक इसे 2.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.'

सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इस कमेंट किया.एक यूजर ने लिखा, 'यह देखना दिलचस्प और थकाऊ दोनों है. सोचो, हर रोज ऐसा करना पड़े!'दूसरे ने कहा, 'चोंगकिंग में रहना किसी अंतहीन वीडियो गेम जैसा लगता होगा.' वहीं किसी ने लिखा,'यही वजह है कि चोंगकिंग के लोग इतने फिट होते हैं!'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement