सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं जो किसी के लिए अजीब होते हैं तो कुछ लोगों के लिए दिलचस्प. हाल में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक कपल को जो करते देखा गया, वह कुछ लोगों के लिए यकीन से परे और अनोखा हो सकता है.
कपल के वीडियो देख हैरान हुए लोग
40 वर्षीय ताइवानी एक्टर बेंजामिन वोंग ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी पत्नी सिंडी के साथ दिख रहे हैं. सिंडी ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेटी के जन्म के बाद इस पति पत्नी ने सिंडी के शरीर से निकले प्लेसेंटा को पकाया और खा गए. ये बिल्कुल भी आम नहीं है. ऐसे में लोग इस कपल की हरकत से हैरान हैं.
'शरीर को पोषण देने के लिए जरूरी है'
अजीब बात ये है कि एक्टर ने प्लेसेंटा पकाने का पूरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है. ये वीडिया उन्होंने @kunfubenji नाम के इंस्टाग्राम अकॉउंट पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “मां के लिए जन्म देना बहुत मुश्किल होता है. मैंने सुना है कि शरीर को पोषण देने के लिए इस गर्भ नाल का सेवन करना चाहिए.''
टुकड़े किए और अदरक डालकर उबाल दिया
सामने आए वीडियो में पहले उन्होंने इसे साफ किया. इसे अच्छी तरह से धोने के बाद वोंग ने नाल को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर अदरक और कुछ सब्जियां डालकर उबाला. बाद में ये कपल एक कटोरे में लेकर इसे खा लेता है. वीडियो के इंस्टाग्राम पर अपलोड होते ही कुछ लोगों ने इसे घिनौना बताया जबकि कुछ अन्य ने वोंग और सिंडी का समर्थन भी किया.
'मैंने सुना है लोग इसका पाउडर बनाते हैं'
एक यूजर ने लिखा, "यह बहुत दिलचस्प है! लोग दूसरों की पसंद और संस्कृति का सम्मान क्यों नहीं कर सकते? यदि आप इसे पसंद नहीं करते हैं या इससे सहमत नहीं हैं, तो ठीक है. बस गलत कमेंट मत करिए. सबकी अपनी मर्जी है." एक अन्य ने लिखा, “बेहद दिलचस्प... शेयर करने के लिए धन्यवाद. मैंने सुना है कि कुछ लोग इसका पाउडर और कैप्सूल बनाते हैं. आप कमेंट सेक्शन में हेटर्स और अनपढ़ ट्रोल्स पर ध्यान न दें. आपको जो सही लगता है वो करते रहें."
कई देशों में बनती है प्लेसेंटा की स्मूदी
सुनने में भले ही यह चौंकाने वाला लगे, लेकिन कई देशों में प्लेसेंटा खाया जाता है. बच्चे के जन्म के बाद इसे कई तरह से खाया जाता है, कभी कच्चा तो कभी स्मूदी के रूप में. पुरानी मान्यताओं के अनुसार नाल कमजोरी से लड़ने में मदद करती है.