scorecardresearch
 

जासूसी (रोबोट) मक्खी बनाने में जुटी अमेरिकी सेना

अमेरिकी सेना के रिसर्चर मक्खी के आकार के ऐसे छोटे रोबोट विकसित करने में जुटे हैं जो दुश्मन के संचालन केन्द्रों की जासूसी भी कर सकें.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

अमेरिकी सेना के रिसर्चर मक्खी के आकार के ऐसे छोटे रोबोट विकसित करने में जुटे हैं जो दुश्मन के संचालन केन्द्रों की जासूसी भी कर सकें.

अमेरिकी सेना अनुसंधान प्रयोगशाला में डॉक्टर रोन पोल्काविच और उनकी टीम ने केवल तीन से पांच सेंटीमीटर की लंबाई वाले दो छोटे रोबोट विकसित किए हैं. यह छोटा रोबोट लैड जिरकोनियम टाइटेनेट से बना है.

पोल्काविच ने कहा, ‘हमने दिखाया कि हम ‘लिफ्ट’ (उड़ान) पैदा कर सकते हैं. इसलिए हम जानते हैं कि इस ढांचे में उड़ने की क्षमता है.’

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement