इस चार महीने के बच्चे के साथ जो हुआ, उसे जानकर लोग उसकी तुलना सुपरहीरो से कर रहे हैं. कहानी की शुरुआत एक जानलेवा बवंडर के साथ हुई. करीब एक हफ्ते पहले की बात है. जोर जोर से सायरन बजने लगे. तब जाकर लोगों को खराब मौसम के कारण आने वाले खतरे का पता चला. अमेरिका के टेनेसी में क्लार्क्सविले की रहने वाली 22 साल की सिडनी मूरे इस बच्चे की मां हैं. बवंडर के कारण उनके घर (मोबाइल होम) की छत उड़ गई. उनका छोटा बेटा लॉर्ड तब पालने में सो रहा था. उसे भी तूफान अपने साथ उड़ाकर ले गया.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, मूरे ने कहा कि पहले कोई चेतावनी नहीं दी गई थी, सब अचानक से हुआ. वो अपने एक साल के बड़े बेटे प्रिंसटन को लेकर शेल्टर की तरफ भागीं. जबकि उनके 39 साल के बॉयफ्रेंड और इन बच्चों के पिता अरामिस यंगब्लड लॉर्ड को बचाने के लिए गए. लेकिन वो अपने पालने में नहीं था. लगातार आते बवंडर और तूफान के कारण चलती तेज हवाएं उसे अपने साथ ले गईं. मूरे के घर की दीवारें उनके सामने जमीन पर पड़ी थीं. तेज तूफान के साथ बारिश भी शुरू हो गई. मलबे में तब्दील अपने घर से एक साल के बेटे को गोद में लिए मूरे सुरक्षित स्थान की तरफ भागीं.
दूसरी तरफ उनके बॉयफ्रेंड अरामिस करीब 10 मिनट तक चार महीने के लॉर्ड को तलाशते रहे. बाद में पता चला कि लॉर्ड अपने घर से करीब 30 फीट दूर एक पेड़ पर है. वो रो रहा था. वहीं ये पेड़ तूफान के कारण जड़ से उखकर जमीन पर गिर गया था. मूरे कहती हैं, 'ये किसी फिल्मी सीन जैसा था. मुझे याद है जब अरामिस बारिश में भीगते हुए लॉर्ड को अपनी गोद में ला रहे थे. उनके कपड़े फट गए थे.' लॉर्ड के चेहरे पर चोट के निशान थे. मदद के लिए इस परिवार को एक मील से ज्यादा की यात्रा करनी पड़ी. तभी वहां रेस्क्यू के लिए टीम और एक एंबुलेंस आई.
लॉर्ड के शरीर पर मिट्टी थी. वो सांस तो ले रहा था लेकिन एकदम शांत हो गया था. डॉक्टरों ने उसकी जांच की. फिर उसे उसकी मां की गोद में सौंप दिया. डॉक्टरों ने कहा कि लॉर्ड एकदम स्वस्थ्य है. इस नॉर्थ टेनेसी शहर में 45 साल से रहने वाले क्लार्क्सविले के निवासी ब्रायंट ने कहा, 'वहां बहुत तबाही हुई और यह एक चमत्कार है कि लोग जितने गंभीर रूप से घायल हो सकते थे, उतने नहीं हुए.' सिडनी मूरे की बहन कैटलिन मूरे ने इस परिवार की मदद के लिए गोफंडमी पर पेज बनाया है. ताकि लोग डोनेशन दे सकें. उनका कहना है कि लॉर्ड का बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है.