
बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को उस समय प्रपोज किया जब वह स्टेज पर यूनिवर्सिटी की डिग्री ले रही थी. लड़का स्टेज पर चढ़ा और घुटनों पर बैठकर लड़की को प्रपोज कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एक जानी-मानी लेखिका ने इस लड़के को खूब खरी-खोटी सुनाई है.
उन्होंने कहा कि लड़के ने लड़की के सबसे कीमती पल को 'चुरा' लिया. लेखिका ने लड़की को यह सलाह तक दे डाली कि उन्हें इस लड़के से शादी नहीं करनी चाहिए.
बता दें कि यह मामला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर की लाट्रोब यूनिवर्सिटी से पिछले सप्ताह सामने आया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक जो काले रंग की टीशर्ट और जींस पहने है, वह डिग्री सेरेमनी के दौरान लड़की को प्रपोज कर रहा है.
लड़का ठीक उस समय स्टेज पर एंट्री करता है जब लड़की ग्रेजुएशन की डिग्री ले रही होती है. वह लड़की से कहता है- 'मैं तुम्हें दिल से प्यार करता हूं.' फिर घुटनों पर बैठकर वह लड़की को प्रपोज कर देता है.

'आखिर क्यों करते हैं ऐसा पुरुष'
इस वीडियो को फेमिनिस्ट कमेंटेटर और लेखक क्लेमेंटाइन फोर्ड (Clementine Ford) ने भी अपने अकाउंट से शेयर किया. वह लड़के की हरकत पर बेहद नाराज नजर आईं. उन्होंने कहा कि यह पल उन्हें कहीं से भी खुशी देने वाला और रोमांटिक नहीं लगा.
उन्होंने कहा कि लोगों को यह सब नहीं करना चाहिए. यह तो उस लड़की का पल था, पर लड़के ने अपनी हरकत से उस खास पल को छीन लिया. अब यह पल कभी भी लड़की की जिंदगी में नहीं आएगा. क्लेमेंटाइन फोर्ड ने यह भी कहा कि आखिर पुरुष ऐसा तब ही क्यों करते हैं, जब महिलाओं ने कुछ हासिल किया होता है.
वहीं, उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मैं इस महिला को उनकी इस शैक्षिक सफलता के लिए बधाई देना चाहती हूं, इस बात पर महिला को भी गर्व करना चाहिए. यह डिग्री उनके लिए कई दरवाजे खोलेगी जो शायद शादी करने के बाद नहीं हो सकता था.
'इस लड़के से शादी मत करना'
फोर्ड ने कहा कि जो लोग खुलेआम शादी के लिए प्रपोज करते हैं, ऐसे लोगों को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए. अपने पोस्ट में फोर्ड ने इस महिला को यह सलाह भी दे दी कि वह इस शख्स से बिल्कुल भी शादी ना करें.
यूनिवर्सिटी को थी 'स्टंट' की जानकारी!
फोर्ड के फेसबुक पोस्ट पर लाट्रोब यूनिवर्सिटी का बयान भी आया. यूनिवर्सिटी ने कहा 'निर्णय लेने में गलती' हुई, इस बयान से यह अनुमान लगाया गया है कि यूनिवर्सिटी को इस मैरिज स्टंट के बारे में पहले से ही जानकारी थी.