कई बार ऐसी खबरें आती हैं जिसमें किसी के पास धमकी भरा खत आया हो या बार- बार आ रहा हो. कई बार किसी का खास दुश्मन इस तरह की हरकतों से उसे को डराने की कोशिश करता है. लेकिन हाल में इंग्लैंड के East Yorkshire (ईस्ट यॉर्कशायर) से कुछ ज्यादा ही अजीब और डराने वाली खबर आई है.
यहां के गांव Shiptonthorpe के लगभग सभी लोगों को इस तरह के रहस्यमयी खत 2 सालों से आ रहे हैं.अज्ञात लेखक के इन खतों को अश्लील और व्यक्तिगत और टारगेटेड बताया जा रहा है. द मिरर की रिपोर्ट है कि हंबरसाइड पुलिस धमकी और गालियों से भरे खतों के इस अजीबोगरीब मामले की जांच कर रही है.
नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक स्थानीय महिला 'सोफी' ने बताया कि दिसंबर 2022 में ऐसा एक पत्र मिलने पर मैं सदमे में ही आ गई थी. उस समय, वह एक वार्ड पार्षद के रूप में काम कर रही थी और पत्र की कंटेंट डराने वाला था. उन्होंने इस बारे में बीबीसी से बात की. उनके अनुसार, लेटर लिखने वाला मुझे कैरेक्टरलेस कह रहा था. इसमें कहा गया थी कि राजनीति में आगे बढ़ने के लिए मेरे पास एकमात्र तरीका यह होगा कि मैं गलत राह पर जाऊं.
हंबरसाइड पुलिस ने बीबीसी को पुष्टि की कि उन्हें इन लेटर्स के बारे में जानकारी मिली है. फोर्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि मामले पर उस समय पूछताछ की गई, जिसमें सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया. हालांकि कुछ हाथ नहीं लगा और अभी भी जांच जारी है.
हंबरसाइड पुलिस ने बाद में कहा कि उन्होंने सोफी को सुरक्षा सलाह दी थी. उन्होंने नोट किया कि पहली बार के बाद से सोफी को 3 और लेटर आए थे. सोफी के अलावा, अन्य ग्रामीणों को भी परेशान करने वाले ऐसे लेटर मिले हैं. लेखक ने एक शख्स को खत में लिखा कि 'तुम्हें कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो जाएगी'. इन गुमनाम लेटर्स के डर से अब लोग गांव तक छोड़कर जाने लगे हैं.
गौरतलब है कि यह घटना 1920 की कुख्यात लिटिलहैम्प्टन के किस्से की याद दिलाती है. यहां भी लोगों को इसी तरह के डरावने लेटर आ रहे थे. मामले के चलते काफी समय तक क्षेत्र में सनसनी फैली हुई थी.