scorecardresearch
 

Delhi Metro में अब चप्पलबाजी! चले थप्पड़ भी, दो युवक भिड़े तो मची अफरा-तफरी, VIDEO

सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हुआ है. दिल्ली मेट्रो के अंदर दो युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद ऐसा बढ़ा कि दोनों में से एक युवक नीचे झुका और पांव से चप्पल निकालकर दूसरे के गाल पर दे मारी.

Advertisement
X
Photo: instagram@dail.ylife05
Photo: instagram@dail.ylife05

काफी समय से DMRC(डीमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे. बीते दिनों कई ऐसे वीडियो आए जिसमें कोई मेट्रो में अश्लीलता करता दिखा, कोई रील्स बनाने के लिए फालतू हरकतें करता तो कहीं यात्रियों में मारपीट हो गई. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है लेकिन यहां तो हद ही हो गई.

चप्पल के बदले थप्पड़

दिल्ली मेट्रो के अंदर दो युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद ऐसा बढ़ा कि दोनों में से एक युवक नीचे झुका और पांव से चप्पल निकालकर दूसरे के गाल पर दे मारी. आसपास लोग हैरान थे. इतने में उस शख्स ने भी चप्पल मारने वाले को थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए और उसके बाल पकड़कर खुद वहां से हट गया. इस दौरान चप्पल वाला शख्स उसका पीछा करने लगा. तभी एक अन्य यात्री ने उसे रोका और संभवत: मामला खत्म हो गया.

'यही सब देखने के लिए मेट्रो में जाता हूं'

वीडियो कब का है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इसे इंस्टाग्राम पर @dail.ylife05 ने शेयर किया है. इसपर लोगों ने ढेरों कमेंट किए हैं.एक ने मजे लेते हुए लिखा- बस यही सब देखने के लिए मेट्रो में जाता हूं. एक अन्य ने लिखा- असली एंटरटेनमेंट तो दिल्ली मेट्रो में ही देखने को मिलता है. एक यूजर ने लिखा- दिल्ली मेट्रो में ये सब नजारा आम होता जा रहा है , प्रशासन को कुछ करना चाहिए.

Advertisement

'जूते का जमाना गया, गोली का जमाना है'

बीते दिनों भी मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें दो महिलाओं के बीच सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद एक महिला दूसरी महिला पर तेज आवाज में चिल्लाने लगी और अपशब्द कहने लगी. इस दौरान अपशब्द बोल रही महिला की बातें सुनकर दूसरी महिला को भी गुस्सा आ जाता है. वह कहती है कि मैं जूते से मारूंगी. इसके जवाब में महिला ने कहा, ‘जूते से नहीं, बेल्ट से मारो, गोली मारो. जूते का जमाना गया, गोली का जमाना है, किस जमाने में जी रही हो.’

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement