scorecardresearch
 

'अक्सर फूटकर रोने लगती हूं...', मामूली कीड़े की वजह से महिला ने छोड़ दी नौकरी और शहर

सुनने में अजीब लगता है लेकिन एक महिला ने बहुत ही मामूली दिखने वाली वजह के चलते नौकरी और शहर छोड़ दिए. दरअसल वह जिस शहर में काम करती थी वहां बहुत कॉकरोच थे जिसके चलते वह हद से ज्यादा परेशान हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels)

कई बार लोग काम के अधिक बोझ, कम तंख्वाह या बॉस से व्यवहार के चलते नौकरी छोड़ देते हैं या बदल लेते हैं. लेकिन क्या कोई कॉकरोच की वजह से नौकरी छोड़ सकता है. चीन की ज़ियाओमिन नाम की महिला ने कुछ ऐसा ही किया. जियाओमिन मूल रूप से उत्तरी चीन के भीतरी मंगोलिया क्षेत्र की है और तीन साल से गुआंगज़ौ में काम कर रही थी. जियाहोंगशु पर उसकी प्रोफाइल के अनुसार, जियाओमिन वीडियो एडिटिंग और ग्राफिक डिजाइन में माहिर है.

'सफाई बेकार है, कीटनाशक बेकार हैं'

सोशल मीडिया पर उसने ये पूरा किस्सा सुनाया तो लोग हैरान रह गए. 14 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जियाहोंगशु पर शेयर की गई एक पोस्ट में, ज़ियाओमिन ने कॉकरोचों को दूर रखने के लिए दरवाजों के गैप में ठुंसे ब्रोशर और मैगजीन की तस्वीर शेयर की. जियाओमिन ने खुलासा किया कि तीन साल पहले दक्षिणी चीन के गुआंग्डोंग प्रांत की राजधानी में शिफ्ट होने तक उसने कभी कॉकरोच नहीं देखे थे.

उन्होंने कहा- 'कमरे को साफ रखना काम नहीं करता है, दरारें और खिड़कियां सील करना काम नहीं करता है, और सभी प्रकार के कीटनाशक बेकार हैं. ये जरूरत से ज्यादा बड़े हैं. अब मैं 'कॉकरोच' शब्द टाइप करने से भी घबरा रही हूं क्योंकि यह कीट के इमोजी को ट्रिगर करता है. मैं इमोजी देखकर ही डर जाती हूं.'
 
'अक्सर फूट-फूट कर रोने लगती हूं'

Advertisement

गुआंगज़ौ के कॉकरोचों के प्रति जियाओमिन का डर, स्थानीय भोजन और जलवायु के अनुकूल ढलने और जीवन और काम के दबावों से निपटने में उसकी कठिनाई से कहीं ज्यादा था. उसने पोस्ट में आगे लिखा- “मैंने बिना आंसू बहाए कई तनाव और प्रेशर का सामना किया है, लेकिन अब मैं असहाय महसूस करता हूं और अक्सर फूट-फूट कर रोने लगती हूं, अब बस. मैं अपने दांत पीस सकती हूं और किसी भी कठिनाई पर काबू पा सकती हूं, लेकिन इस डर को थोड़ा सा भी कम नहीं किया जा सकता है.''  

'एक बार आ जाएं तो यह कभी खत्म नहीं होते'

उसने आगे बताया कि इसी के कारण उसे अपनी नौकरी से इस्तीफा देना पड़ा है, लेकिन वह कॉकरोचों को नहीं झेलने वाली. उसने कहा "मैं बस एक हवाई जहाज का टिकट खरीदना चाहती हूं और इस जगह से बाहर जाना चाहती हूं."  उनकी कहानी पर एक व्यक्ति ने कमेंट किया "मैंने सुना है कि अगर घर में एक कॉकरोच है, तो अनगिनत होंगे, वे आते रहते हैं. यह कभी समाप्त नहीं होते."


 

Advertisement
Advertisement